चाणक्य नीति: पुरुषों को भूलकर भी नहीं बतानी चाहिए किसो को ये 4 बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2019 01:03 PM2019-12-29T13:03:49+5:302019-12-29T13:03:49+5:30

Chanakya Niti: अक्सर ये बात कही जाती है कि मन का दुख किसी से शेयर करने से मन हल्का होता है। हालांकि, चाणक्य नीति के अनुसार कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें किसी से शेयर नहीं करना चाहिए।

Chanakya Niti in Hindi Men should not tell these 4 things to anyone | चाणक्य नीति: पुरुषों को भूलकर भी नहीं बतानी चाहिए किसो को ये 4 बातें

चाणक्य नीति: पुरुषों को भूलकर भी नहीं बतानी चाहिए किसो को ये 4 बातें

अपने जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिसे हम अपने दोस्तों या करीबी रिश्तेदारों को शेयर करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि मन का दुख या कोई निराशा वाली बात किसी शख्स से शेयर करने से अच्छा महसूस होता है। मन हल्का लगता है और सामने वाले की बातों से भी ढाढ़स मिलता है। वैसे, चाणक्य नीति के अनुसार जीवन से जुड़ी कम से कम 4 ऐसी बातें हैं जिन्हें किसी के साथ शेयर नहीं किया जाना चाहिए।

धन की हानि से जुड़ी बात नहीं बताएं:चाणक्य नीति के अनुसार धन की हानि से जुड़ी बात किसी से जाहिर नहीं करनी चाहिए। यदि धन की हानि हुई है तो इसे अपने पास तक रखें और उससे निपटने की कोशिश करें। हानि होने पर मदद करने वाले कम और हंसी उड़ाने वाले लोग ज्यादा हैं। इसलिए हमेशा खुद ही इस मुश्किल से निपटने का रास्ता निकालें।

दुख की बात जाहिर नहीं करें: ये भी अहम है कि आप दुख की बात किसी से जाहिर नहीं करें। दरअसल, हो सकता है कि लोग आपके दुख को नहीं समझे और मजाक उड़ाएं। कई लोग हैं जो दुसरों को दुख में देखकर मजे लेते हैं। ऐसे में आपका दुख और भी बढ़ सकता है।

पत्नी के बारे में नहीं बताएं: चाणक्य नीति के अनुसार पुरुषों को चाहिए कि वह अपनी पत्नी के अवगुण को किसी से साझा नहीं करें। एक सज्जन पुरुष कभी भी अपने घर-परिवार के झगड़े या उससे जुड़ी बातें समाज के सामने जाहिर नहीं करता। घर की बात बाहर ले जाने वाले को भयंकर परिणाम झेलना पड़ सकता है।

अपमान की बात जाहिर नहीं करें: यदि जीवन में कभी भी किसी नीच व्यक्ति ने आपका अपमान किया है तो उस घटना का जिक्र नहीं करना चाहिए। इससे प्रतिष्ठा में कमी आती है।

Web Title: Chanakya Niti in Hindi Men should not tell these 4 things to anyone

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे