चैत्न नवरात्रि 2020: नवरात्रि के नौ दिन रखें ध्यान, भूलकर भी ना करें ये 7 काम

By मेघना वर्मा | Published: March 26, 2020 06:43 AM2020-03-26T06:43:17+5:302020-03-26T06:43:17+5:30

नवरात्रि में ना सिर्फ विशेष पूजा होती है बल्कि कुछ विषेश नियमों का पालन भी करना होता है।

Chaitra Navratri 2st Day 2020: keep these things in mind during Navratri | चैत्न नवरात्रि 2020: नवरात्रि के नौ दिन रखें ध्यान, भूलकर भी ना करें ये 7 काम

चैत्न नवरात्रि 2020: नवरात्रि के नौ दिन रखें ध्यान, भूलकर भी ना करें ये 7 काम

Highlightsनवरात्रि के दिन मां की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। हिन्दू धर्म में नवरात्रि के पर्व को बेहद शुभ माना गया है।

25 मार्च से नवरात्रि के नौ दिन शुरू हो चुके हैं। शक्ति स्वरूप मां दुर्गा की पूजा अर्चना इस इन महीने में की जाती है। हिन्दू धर्म में नवरात्रि के पर्व को बेहद शुभ माना गया है। माना जाता है कि भक्तों के कष्ट को हरने वाली मां दुर्गा की उपासना करने वाला उपासक अपने जीवन में प्रत्येक कठिनाई से ऊबर जाता है। 

नवरात्रि के दिन मां की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पूजा में भक्त अपना सारा दुख-दर्द माता रानी को सुनाते हैं और उससे ऊबारने की कामना करते हैं। इस बार नवरात्रि का समापन 2 अप्रैल को महानवमी वाले दिन होगा। चैत्र नवरात्रि को वासंतिक नवरात्र भी कहते हैं। 

नवरात्रि में ना सिर्फ विशेष पूजा होती है बल्कि कुछ विषेश नियमों का पालन भी करना होता है। आइए आपको बताते हैं नवरात्रि के दिन आपको किन नियमों का ध्यान देना चाहिए।

1. नवरात्रि के नौ दिन आपको दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए, लेकिन इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ माना जाता होता है।

2. नवरात्रि के नौ दिनों खानें में लहसुन, प्याज और नॉन वेज बिल्कुल भी ना खायें।

3. नवरात्रि में व्रत रख रहे हैं तो नौ दिन काले रंग के कपड़े को धारण ना करें।

4. नवरात्रों में नाखून काटना भी अशुभ माना जाता है। इसलिए कोशिश करें कि अपने नाखून नवरात्रि में ना काटें।

5. अगर व्रत कर रहे हैं तो चमड़े की चीजें जैसे  बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

6. कलश की स्थापना की है तो अखंड ज्योति जलते रहने दें और इन दिनों घर को खाली छोड़कर बाहर ना जाएं।

7. खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली का सेवन करें।

Web Title: Chaitra Navratri 2st Day 2020: keep these things in mind during Navratri

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे