Bakrid Mubarak 2021: बकरीद पर अपने रिश्तेदारों-दोस्तों को ये 10 खास मैसेज भेजकर दें मुबारकबाद

By उस्मान | Updated: July 20, 2021 11:08 IST2021-07-20T11:08:10+5:302021-07-20T11:08:10+5:30

बकरीद मुस्लिम समुदाय का दूसरा सबसे बड़ा पर्व है, साल 2021 में बकरीद 21 जुलाई को है

Bakra Eid Mubarak 2021: Happy Eid al-Adha, date in India, importance and history, best Wishes, quotes, images, shayari, messages, SMS, whats app and Facebook status in Hindi | Bakrid Mubarak 2021: बकरीद पर अपने रिश्तेदारों-दोस्तों को ये 10 खास मैसेज भेजकर दें मुबारकबाद

बकरीद बधाई संदेश

Highlightsसाल 2021 में बकरीद 21 जुलाई को हैबकरीद मुस्लिम समुदाय का दूसरा सबसे बड़ा पर्व इस दिन अल्लाह के नाम कुर्बानी देने की परंपरा है

रमजान महीना खत्म होने के करीब 70 दिन बाद और इस्लामिक कैलेंडर जु अल-हज्जा महीने के 10वें दिन बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाया जाता है। कुर्बानी का यह उत्सव इस साल यानी साल 2021 में 21 जुलाई को मनाया जाएगा। 

मुस्लिम समुदाय का यह दूसरा सबसे बड़ा त्योहार  बेहद ही धूमधाम से मनाता है। इस दिन लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों से गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं। इस दिन सुबह-सुबह लोग नए कपड़े पहनकर और सज-धज कर नमाज अदा करते है। 

इस्लाम में इस दिन अल्लाह के नाम कुर्बानी देने की परंपरा है। मुसलमान इस दिन नामज पढ़ने के बाद खुदा की इबादत में चौपाया जानवरों की कुर्बानी देते हैं और तीन भाग में बांटकर इसे जरूरतमंदों और गरीबों को देते हैं। 

क्यों मनाई जाती है बकरीद और क्यों दी जाती है कुर्बानी?

ईद-उल-अजहा के मौके पर कुर्बानी देने के पीछे एक कहानी है। इसके अनुसार इस्लाम धर्म के प्रमुख पैगंबरों में एक हजरत इब्राहिम से कुर्बानी देने की यह परंपरा शुरू हुई। हजरत इब्राहित अलैय सलाम को कोई भी संतान नहीं थी। 

अल्लाह से औलाद की काफी ज्यादा मिन्नतों के बाद इब्राहित अलैय सलाम को बेटा पैदा हुआ जिसका नाम स्माइल रखा गया। इब्राहिम अपने बेटे स्माइल से बहुत प्यार करते थे।

बकरीद का इतिहास

कहते हैं कि एक रात अल्लाह ने हजरत इब्राहिम के ख्वाब में आकर उनसे उनकी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांगी। इब्राहिम को पूरी दुनिया में अपना बेटा ही प्यारा था। ऐसे में वह अल्लाह पर भरोसे के साथ बेटे स्माइल की कुर्बानी के लिए तैयार हो गए। 

बकरीद मुबारक शायरी और बधाई संदेश 

इस मौके पर अगर आप दूर रह रहे अपने रिश्तेदारों और मित्रों को ईद-उल-अजहा त्यौहार की बधाई देना चाहते हैं या सोशल मीडिया के   Whatsapp और Facebook पर स्टेटस लगाना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कुछ बकरीद के कोट्स दिए गए हैं। जिन्हें आप डाउनलोड या सेव कर लगा सकते हैं। 

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको, 
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको… 
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, 
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको...


दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
मैं आपको 'ईद मुबारक'
कहने जरूर आता, 
अगर आपका इतना दूर न होता।।

ईद का चांद देखा तो... 
मेरी तन्‍हा हथेलियों पर 
आंसू से इक दुआ सजी 
ए ख़ुदाया!!! 
अगले बरस मेरी जिंदगी में 
या तो ये तन्‍हा-ए-दिन बाकी न रहे 
या फिर... 
जिंदगी के सिसकते लम्‍हें साथ छोड़ जाएं

समंदर को उसका किनारा मुबारक़, 
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़, 
दिल को उसका दिलदार मुबारक़, 
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्‍योहार मुबारक़!!! 

खुशियों की शाम और यादों का ये समां, 
अपनी पलकों पे हर‍गिज़ सितारे न लाएंगे 
रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए 
मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे

अल्‍लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे, 
अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करे, 
दुआ हमारी है आपके साथ, 
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!! 
.चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको, 
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको… 
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, 
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको...

इस ईद-ए-क़राबी पर कुछ न सही, 
चलो हम अपनी हसरतें ही क़ुरबान करते हैं!!! 
बकरा ईद मुबारक़ 

Web Title: Bakra Eid Mubarak 2021: Happy Eid al-Adha, date in India, importance and history, best Wishes, quotes, images, shayari, messages, SMS, whats app and Facebook status in Hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे