अक्षय तृतीया 2019 पर राशि अनुसार खरीदें ये चीजें, सिर्फ सोना-चांदी से नहीं होगा लाभ

By गुलनीत कौर | Published: May 5, 2019 04:51 PM2019-05-05T16:51:00+5:302019-05-05T16:51:00+5:30

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पीली वस्तुओं और सोना की खरीदारी से मां लक्ष्मी खुश होती हैं। ये चीजें धन की देवी को अत्यंत प्रिय हैं। इसलिए उनसे मंगल लाभ पाने के लिए इन्हें शुभ समय में घर में लाया जाता है।

Akshaya Tritiya 2019: Things to buy according to your zodiac sign on this auspicious day | अक्षय तृतीया 2019 पर राशि अनुसार खरीदें ये चीजें, सिर्फ सोना-चांदी से नहीं होगा लाभ

अक्षय तृतीया 2019 पर राशि अनुसार खरीदें ये चीजें, सिर्फ सोना-चांदी से नहीं होगा लाभ

अक्षय तृतीया का पर्व इस साल 7 मई 2019, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। इसदिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने, विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करने और गरीबों में जरूरत की चीजें दान करने का विधान है। इसके अलावा शाम के समय सोना-चांदी खरीदना भी शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर कपड़ा, अन्न, जरूरत की हर वास्तु दान में दी जाती है। 

अक्षय तृतीया 2019 समय, पूजा का शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2019 puja time)

मान्यता है कि ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। पंचांग के अनुसार 7 मई की सुबह 3 बजकर 17 मिनट पर वैशाख मास की तृतीया तिथि प्रारंभ हो जाएगी जो कि अगले दिन यानी 8 मई की सुबह 2 बजकर 17 मिनट तक चलेगी। इस बीच सुबह सूर्य उदय के बाद 5 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है।

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय (Akshaya Tritiya gold buying time)

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पीली वस्तुओं और सोना की खरीदारी से मां लक्ष्मी खुश होती हैं। ये चीजें धन की देवी को अत्यंत प्रिय हैं। इसलिए उनसे मंगल लाभ पाने के लिए इन्हें शुभ समय में घर में लाया जाता है। इस वर्ष अक्षय तृतीया खरीदने का शुभ समय 7 मई की सुबह 6 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर रात्रि 11 बजकर 47 मिनट तक है। इस बीच कभी भी सोना-चांदी की खरीदारी की जा सकती है। 

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना किसके लिए शुभ? (Akshaya Tritiya gold buying significance)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया पर विशेष ग्रहीय और नक्षत्रों के संयोग बनते हैं। ये संयोग ज्योतिष की बारह में से प्रत्येक राशि के लिए अलग अलग लाभ दिलाने वाले होते हैं। तो इस हिसाब से सभी के लिए सोने की खरीदारी शुभ नहीं होती है। कुछ लोगों के लिए सोना खरीदना शुभ होता है तो कुछ के लिए चांदी। इसके अलावा अन्य धातुओं की खरीदारी भी शुभ होती है।

आइए जानें अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार क्या खरीदें (Things to buy on Akshaya Tritiya):

मेष राशि - इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया पर तांबे और सोने की वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए
वृषभ राशि - ये लोग अक्षय तृतीया पर चान्दी के सिक्के खरीदें, शुभ लाभ मिलेगा
मिथुन राशि - मिथुन राशि वाले अक्षय तृतीया पर चांदी के आभूषणों की खरीदारी करें। चांदी के सिक्के भी ले सकते हैं
कर्क राशि - इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया पर चांदी और फूल से बनी चीजों की खरीदारी करनी चाहिए। लाभ होगा
सिंह राशि - अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए ये लोग अक्षय तृतीया पर स्वर्ण के आभूषणों की खरीदारी अवश्य करें
कन्या राशि - अक्षय तृतीया पर कन्या राशि के लोग चांदी के सिक्के और स्टील के बर्तनों की खरीदारी करें

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: इन वस्तुओं के दान से होती है 'अक्षय पुण्य' की प्राप्ति, बढ़ेगा सौभाग्य

तुला राशि - इन्हें अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चान्दी के सिक्के और सफेद रंग के कपड़ों की खरीदारी करनी चाहिए
वृश्चिक राशि - अक्षय तृतीया पर वृश्चिक राशि के जातक तांबे और स्वर्ण के आभूषण या बर्तन खरीद सकते हैं
धनु राशि - इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषणों की खरीदारी करनी चाहिए। गरीबों कें दाल का दान भी करें
मकर राशि - मकर राशि के लोग अक्षय तृतीया पर चांदी के बर्तन, सिक्के या आभूषण कुछ भी खरीद सकते हैं। इन्हें सीई से लाभ होगा
कुंभ राशि - इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषणों की खरीदारी करना फायदा दिलाएगा
मीन राशि - क्रम में अंतिम राशि मीन की बात करें तो इस राशि के जातक अक्षय तृतीया पर किसी भी धातु के आभूषण ले आएं। नक्षत्र इनके पक्ष में हैं, इन्हें लाभ होगा

English summary :
Akshaya Tritiya 2019: Here are things to buy according to your zodiac sign on this auspicious day of HIndu Calendar. How to do shopping on Akshaya Tritiya 2019.


Web Title: Akshaya Tritiya 2019: Things to buy according to your zodiac sign on this auspicious day

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे