पार्टनर को अपनी मुट्ठी में रखना पसंद करते हैं ये 5 जोडिएक साइन, देखें इस लिस्ट में कौन कौन हैं

By गुलनीत कौर | Updated: May 3, 2019 14:49 IST2019-05-03T14:49:02+5:302019-05-03T14:49:02+5:30

धनु के लोग खुश मिजाज होते हैं। इन्हें घूमना-फिरना पसंद है। एडवेंचर भी पसंद करते हैं। मगर इनके डोमिनेटिंग होने की बात बहुत कम लोग जानते होंगे।

Zodiac signs who dominate their partner in relationship | पार्टनर को अपनी मुट्ठी में रखना पसंद करते हैं ये 5 जोडिएक साइन, देखें इस लिस्ट में कौन कौन हैं

पार्टनर को अपनी मुट्ठी में रखना पसंद करते हैं ये 5 जोडिएक साइन, देखें इस लिस्ट में कौन कौन हैं

अगर किसी के साथ अभी अभी रिलेशनशिप में आए हैं या उनसे शादी होने वाली है तो आप जोडिएक साइन यानी राशि अनुसार उनके स्वभाव को जानने की कोशिश कर सकते हैं। वे प्यार में कैसे है, पार्टनर के एकारे करेंगे या नहीं, रोमांटिक हैं या नहीं, कितना गुस्सा आता है, अगर आपको ट्रेवलिंग पसंद हैं तो ये भी चेक करें कि उन्हें घूमने-फिरने का शौक है या नहीं। इन सभी विषयों पर राशि अनुसार हम थोड़ा थोड़ा जान सकते हैं। लेकिन पार्टनर प्यार में डोमिनेटिंग मिजाज का है या नहीं, यह भी जान लें। 

रिश्ते में दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं यह तो सही है लेकिन दोनों में से वो कौन है जिसका पलड़ा हमेशा भारी रहेगा, यह भी जान लेना जरूरी होता है। कुछ लोग आपसी समझ से रिश्ता चलाते हैं। दोनों ही एडजस्टमेंट करते हैं। मगर कुछ कपल्स में केवल एक की ही चलती है। इसका साफ मतलब है कि दोनों में से एक अपने पार्टनर को हद से ज्यादा कंट्रोल में रखने की कोशिश में रहता है। अब आपका पार्टनर ऐसा है या आप खुद होंगे। आइए राशि अनुसार 7 जोडिएक साइन के बारे में जानते हैं जो प्यार में डोमिनेटिंग होते हैं। 

1) सिंह राशि (Leo)

जिस राशि का चिह्न जंगल का राजा हो, उसमें सभी पर राज करने की प्रवृत्ति अपने आप ही आ जाती है। सिंह राशि के लोग गुस्से में शेर की दहाड़ की तरह बर्ताव करते हैं। जिस तरह शेर अपने सामने किसी की चलने नहीं देता, ठीक उसी तरह ये अपने पार्टनर को भी कंट्रोल करते हैं। यहे कारण हैं कि ये डोमिनेटिंग पार्टनर की लिस्ट में टॉप पर हैं। 

2) धनु राशि (Sagittarius)

धनु के लोग खुश मिजाज होते हैं। इन्हें घूमना-फिरना पसंद है। एडवेंचर भी पसंद करते हैं। मगर इनके डोमिनेटिंग होने की बात बहुत कम लोग जानते होंगे। इसका केवल एक कारण है कि इन्हें किसी के अधीन होना पसंद नहीं इसलिए इससे बचने के लिए ये पार्टनर को अपने कंट्रोल में रखने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें: प्यार के मामले में 'बदकिस्मत' माने जाते हैं इन 6 राशियों के लोग, देखें लिस्ट

3) वृश्चिक राशि (Scorpio)

अगर आपको लगता है कि पहली बार में वृश्चिक राशि के इंसान को मिलकर आप उनके स्वभाव के बारे नमें जान गए हैं तो यह आपकी गलत फ़हमी है। क्योंकि ये लोग रहस्यमयी मिजाज के होते हैं। इनके मन में क्या है यह जानना मुश्किल है। इनका डोमिनेटिंग स्वभाव भी कुछ ऐसा ही है। बिना पता लगे ये पार्टनर से अपने मन की हर बात करवाते हैं। 

4) मकर राशि (Capricorn)

इस राशि के लोगों को हर काम परफेक्शन के साथ और अपने हिसाब से करना पसंद है। लेकिन अगर कोई इनकी मर्जी के विरुद्ध जाकर अपने तरीके से काम करने लगे तो ये इन्हें बर्दाश्त नहीं यही कारण है कि रिश्ते में ये पार्टनर को कंट्रोल में रखकर अपने मन की मर्जी चलाना पसंद करते हैं।

5) मेष राशि (Aries)

सभी राशियों में पहली और आसानी से सभी अपनी ओर आकर्षित करने वाले माने जाते हैं मेष राशि के लोग। इन्हें रिश्ते में असुरक्षा की भीवना काफी सताती है। पार्टनर इनके बारे में क्या सोच रहा है, क्या चाहता है, इन बातों के बीच फंसे रहते हैं। अंत में ये पार्टनर को डोमिनेट करके सब चीजों पर अपना कंट्रोल बनाकर चलते हैं। 

English summary :
Today we share what the zodiac sign compatibility for 7 zodiac sign according to the sum which are dominating in love.


Web Title: Zodiac signs who dominate their partner in relationship

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे