पार्टनर को इन 7 तरीकों से अपने प्यार का कराएं एहसास, कभी खराब नहीं होगा रिश्ता

By मनाली रस्तोगी | Updated: October 27, 2022 16:43 IST2022-10-27T16:42:51+5:302022-10-27T16:43:34+5:30

काफी बार जो काम शब्द नहीं कर पाते, वो काम आपके एक्शन कर देते हैं। इसी क्रम में मनोवैज्ञानिक काउंसलर और थेरेपिस्‍ट ल्यूसिले शैकलटन ने बताया है कि आप अपने पार्टनर को कैसे अपने प्यार का एहसास करा सकते हैं। 

ways to show your partner you love them | पार्टनर को इन 7 तरीकों से अपने प्यार का कराएं एहसास, कभी खराब नहीं होगा रिश्ता

पार्टनर को इन 7 तरीकों से अपने प्यार का कराएं एहसास, कभी खराब नहीं होगा रिश्ता

अपने प्यार का इजहार करने के लिए आपको हमेशा 'आई लव यू' कहने की जरूरत नहीं है। कभी-कभी इसे कहने के बजाय इसे दिखाया जाता है। दरअसल, कई लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि अपने पार्टनर को प्यार का एहसास कराने से आपका रिलेशनशिप और मजबूत होता है। मगर काफी बार जो काम शब्द नहीं कर पाते, वो काम आपके एक्शन कर देते हैं। इसी क्रम में मनोवैज्ञानिक काउंसलर और थेरेपिस्‍ट ल्यूसिले शैकलटन ने बताया है कि आप अपने पार्टनर को कैसे अपने प्यार का एहसास करा सकते हैं। 

-आप पार्टनर किसी काम में बिना पूछे या कुछ कहे उनकी मदद कर सकते हैं। इससे न सिर्फ उनका काम हल्का होगा बल्कि उन्हें अच्छा भी लगेगा। यही नहीं, इससे उन्हें आपके प्यार का एहसास भी होगा। 

-कोशिश करें कि महीने में कम से कम दो बार उन चीजों की डेट्स प्लान करें जो आपके पार्टनर को करनी पसंद हैं। इससे न सिर्फ आप दोनों को एकसाथ क्वालिटी टाइम बिताने का समय मिलेगा बल्कि आपका पार्टनर भी फ्रेश फील करेगा। 

-जब वो आपको अपनी दिनचर्या के बारे में बता रहे हैं तो मल्टी-टास्किंग होने के बजाय आप उनकी बातें ध्यान से सुनें।

-उनके लिए कुछ ऐसी चीजें बनाएं या करें जो उन्हें काफी पसंद हैं। 

-गले लगकर या किस करके पार्टनर को अपना फिजिकल लव जरूर दर्शाएं।

-अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालें। आप दोनों अपने-अपने काम में चाहे जितने भी बिजी क्यों न हों, लेकिन एक-दूसरे के साथ समय बिताने से आप दोनों को काफी अच्छा लगेगा। 

-आपके मन में उनके प्रति अपनी भावनाओं को जरूर व्यक्त करें और उन्हें बताएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं।

Web Title: ways to show your partner you love them

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे