वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। प्रॉमिस डे वेलेंटाइन वीक का बड़ा ही खास दिन है। इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे से प्यार निभाने, अपनी गलत आदतों को छोड़ने या प्यार के लिए कुछ खास करने के वादे करते हैं ताकि वक्त गुजरने के साथ-साथ उनका प्यार मजबूत हो सके। पेश हैं कुछ खास देश ने आप अपने पार्टनर को भेज उनसे जीवनभर साथ निभाने का वादा कर सकते हैं।
ये है वादा हमारा नाछोड़ेंगे कभी साथ तुम्हाराजो गए तुम हमे भूल करले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हाराHappy Promise Day
सुना है वो जाते हुए कह गए किअब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगेकोई कह दो उनसे के वो वादा करेहम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगेHappy Promise Day
हर पल प्यार का इरादा है आपसेअपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसेना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिएक़यामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसेHappy Promise Day
यह भी पढ़ें: Valentine Special: न खर्चा, न भागदौड़, 5 स्टेप्स में इन 5 डेटिंग एप्स पर जल्दी पाएं वैलेंटाइन पार्टनर
जिससे वादा करो वो पूरा करोहमेशा अपने किये हुए promise की इज़्ज़त करोचाहे वो अपने महबूब से हो या अपने आप सेया हो अपने मुल्क से उसे जरूर पूरा करोHappy Promise Day
Promise है वादावादा है इरादाइरादा है तेरे संग प्यार कादिल है बच्चा but प्यार है सच्चारखूँगा मलिका बनाके promise है तुमसेHappy Promise Day