Valentine Special: न खर्चा, न भागदौड़, 5 स्टेप्स में इन 5 डेटिंग एप्स पर जल्दी पाएं वैलेंटाइन पार्टनर

By गुलनीत कौर | Published: February 6, 2019 02:50 PM2019-02-06T14:50:42+5:302019-02-06T15:29:29+5:30

किसी भी डेटिंग एप या वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के बाद इसे समय समय पर अपडेट जरूर करें। इससे आपकी प्रोफाइल हर बार सर्च लिस्ट में ऊपर आती जाएगी।

Valentine 2019 Special: 5 best dating apps and tips, tricks to use them to get your valentine | Valentine Special: न खर्चा, न भागदौड़, 5 स्टेप्स में इन 5 डेटिंग एप्स पर जल्दी पाएं वैलेंटाइन पार्टनर

Valentine Special: न खर्चा, न भागदौड़, 5 स्टेप्स में इन 5 डेटिंग एप्स पर जल्दी पाएं वैलेंटाइन पार्टनर

वैलेंटाइन डे आ रहा है और क्या इस साल भी आप सिंगल हैं? तो चिंता किस बात की है! डेटिंग एप्स की मदद से अपने लिए एक वैलेंटाइन ढूंढ लें। आजकल विदेशों में ही नहीं, हमारे देश में ये डेटिंग एप्स काफी पॉपुलर हो गए हैं। इनसे लोग नए लोगों से जुड़ते हैं, बातें करते हैं और फिर डेटिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है। मगर यह सब तभी मुमकिन है जब आपको इन एप्स की सही जानकारी और चलाने का तरीका मालूम हो। आइए हम इसमें आपकी मदद करते हैं।

पहले जानें, भारत की 5 पॉपुलर डेटिंग एप्स के बारे में:

1) टिंडर

Tinder एप इस समय भारत में सबसे पॉपुलर डेटिंग एप है। इसे काफी सुरक्षित भी माना जाता है। भारत में इसके यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। टिंडर के संदर्भ में अक्सर लोग कहते हैं कि यहां लोग सिर्फ टाइमपास के लिए आते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने टिंडर एप से ही अपना सच्चा प्यार पाने जैसी कहानियां भी बताई हैं। क्या पता इस वैलेंटाइन मौसम में आपको भी कोई ऐसा ही मिल जाए! 

2) हाईंज

Hinge एप टिंडर जैसी ही है। इसके डिजाईन से लेकर इस्तेमाल करने का तरीका, सब कुछ काफी मिलता जुलता है। लेकिन यह आपकी फेसबुक प्रोफाइल से कनेक्ट हो जाता है। इसमें खुद के बारे में बताने और तस्वीरों को अपलोड करने के तरीके भी अलगअलग हैं। जिससे आप अधिक लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। 

3) हैपन

Happn एप आपकी लोकेशन के हिसाब से काम करती है। फोन में इस एप को इनस्टॉल करके फोन का लोकेशन ऑन कर लें। फिर आपके आसपास एस एप के जो यूजर होंगे और जिनके साथ आपकी प्रोफाइल क्वालिटीज भी मैच करेंगी, वे आपको दिख जाएंगे। फिर उनसे बात करके आप सिलसिला आगे बढ़ा सकते हैं। कितना आसान है!

यह भी पढ़ें: इस बार का वैलेंटाइन डे होगा सबसे अलग, सड़कों पर दिख सकते हैं 'ऐसे कपल्स', तो क्या तैयार हैं आप?

4) बम्बल

Bumble आम जितना रोचक और क्यूट लगता है, ठीक वैसी ही है ये एप। लेकिन पहले की बताई गई एप से ये एप थोड़ी अलग है। अगर आप लड़के हैं और आपकी प्रोफाइल लाइकिंग किसी लड़की से मैच कर जाए तो आप कनेक्ट हो जाएंगे। लेकिन पहला मैसेज लड़की ही कर सकती है। लड़का नहीं! 

5) ओके क्यूपिड

टिंडर की तरह ही OkCupid एप भी काफी पॉपुलर है। इस एप की खासियत है कि आपको इसे फेसबुक या किसी भी सोसिअल्मेडिया से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं। आपकी डिमांड के हिसाब से यह आपको प्रोफाइल ढूंढकर देता है। एप द्वारा कुछ सवाल भी किए जाते हैं जिनका जवाब देना अनिवार्य होता है।

यह भी पढ़ें: इस वैलेंटाइन डे इन तीन राशि वालों पर होगी प्यार की बारिश, नहीं रहेंगे 'सिंगल'

डेटिंग एप्स से ऐसे खोजें परफेक्ट पार्टनर:

1) प्रोफाइल अपडेट रखें: किसी भी डेटिंग एप या वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के बाद इसे समय समय पर अपडेट जरूर करें। इससे आपकी प्रोफाइल हर बार सर्च लिस्ट में ऊपर आती जाएगी।

2) ऐसी तस्वीरें डालें: डेटिंग एप्स पर लोगों की ज्यादातर सेल्फी ही देखने को मिलती हैं। आप वैरायटी वाली तस्वीरें डालें। फुल फोटोज के साथ अलग अलग पोज या बैकग्राउंड की फोटोज डालें।

3) परिचय में बड़ी बड़ी बातें ना करें: अपनी प्रोफाइल में खुद के बारे में बताते हुए इंटरेस्टिंग चीजें लिखें। शो-ऑफ से बचें। आपको क्या पसंद है, कहाँ जाते हैं, हॉबी क्या है, ऐसी रोचक बातें बताएं।

4) सभी सवालों का जवाब दें: एप आपसे आपके बारे में जितने भी सवाल करे, उन सभी का जवाब दें। क्योंकि ये सारे आपकी प्रोफाइल पर दिखेंगे। अगर आप सवाल इग्नोर करेंगे, तो वह भी दिखेगा। और यह अच्छा साइन नहीं होगा।

5) अधिक वक्त दें: अगर डेटिंग एप से पार्टनर चाहिए, तो आपको एप पर अधिक वक्त भी बिताना होगा। दिन में 2 से 3 बार इसे ओपन करें। अपडेट करते रहें। उस समय जरूर देखें जब अधिक लोग एक्टिव हों। ऐसे आपकी खोज जल्दी खत्म हो सकती है।

English summary :
Valentine's Day week will start from tomorrow, are you single this year too? So what's the matter of concern! Find a valentine for yourself with the help of the dating app. Nowadays, these dating apps in our country have become quite popular.


Web Title: Valentine 2019 Special: 5 best dating apps and tips, tricks to use them to get your valentine

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे