पहले जैसा नहीं रहा है रिश्ता तो करें ये 4 काम, प्यार और उत्साह दोनों लौट आएगा

By गुलनीत कौर | Published: April 21, 2018 04:32 PM2018-04-21T16:32:44+5:302018-04-21T16:32:44+5:30

समय के साथ रिश्ते में बदलाव जरूर आते हैं। कुछ बदलाव अच्छे लगते हैं तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं जिनके �..

Tips to improve your love relationship and become happy | पहले जैसा नहीं रहा है रिश्ता तो करें ये 4 काम, प्यार और उत्साह दोनों लौट आएगा

पहले जैसा नहीं रहा है रिश्ता तो करें ये 4 काम, प्यार और उत्साह दोनों लौट आएगा

समय के साथ रिश्ते में बदलाव जरूर आते हैं। कुछ बदलाव अच्छे लगते हैं तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं जिनके आने से रिश्ता कमजोर बनता है। इसे कड़वी सच्चाई ही समझें लेकिन यह सच है कि समय के साथ रिश्ता फीका पड़ने लगता है। पहले जैसा प्यार और उत्साह नहीं रहता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके रिश्ते में पहले जैसा प्यार, लगाव और अपनापन लौट आए, तो आज से ही करें ये 4 काम:

1. संपर्क करें

जब नया-नया रिलेशनशिप शुरू होता है तो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड घंटों फोन पर लगे रहते हैं। फोन रखने के बाद मैसेज से एक दूसरे के साथ जुड़त हैं। और मौका मिलते ही मिलने का प्लान भी बनाते हैं। लेकिन फिर रिश्ते में वह मोड़ आता है जब पहले जैसा जुत्साह नहीं रहता और अप फोन या मेसागे कम करने लगते हैं। इसका रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ता है। ऐसा ना हो इसके लिए फोन नहीं तो कम से कम मैसेज के जफ्रिये उनसे जुड़ें। सुबह गुड मॉर्निंग और रात में गुड नाईट का मैसेज करें। आपका मैसेज देखकर पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी।

यह भी पढ़ें: अरेंज्ड मैरिज में कभी अपने पार्टनर से इन 5 बातों की उम्मीद ना रखें

2. तस्वीरें क्लिक कराएं

साथ बिताए लम्हे बाद में यादों की तरह हमारे साथ रहते हैं। और यही यादें अगर तस्वीरों के रूप में हमारे फोन में हों तो उन्हें देखकर हमें खुशी मिलती है। जब पार्टनर से मिलें तो उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराएं। इनसे आप दोनों को एक दूसरे के करीब आने, जुड़े रहने का मौक़ा मिलेगा और बाद में इन तस्वीरों को आप जब भी द्केहेंगे तो चेहरे पर एक मुस्कान आएगी। 

3. सरप्राइज दें

जरूरी नहीं कि सरप्राइज बहुत बड़ा हो, अधिक खर्चा करके ही प्लान किया जाए। कम पैसे में लेकिन क्रिएटिव सरप्राइज प्लान करें। आपके इस सरप्राइज में दिखावे की जगह प्यार अधिक दिखेगा तो पार्टनर की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। अगर ऐसे छोटे-छोटे सरप्राइज हों तो रिश्ते में प्यार बना रहता है। 

4. शॉर्ट ट्रिप प्लान करें

छोटे और अचानक वाले ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। कभी मन किया तो लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए। शहर के बाहर की जगहें देखने निकल गए या फिर अगर प्लान करें तो 1 से 2 दिन का भी ट्रिप बना सकते हैं। बस ध्यान रहे कि इस ट्रिप में सिर्फ और सिर्फ एक दूसरे को समय दें, अपने मोबाइल और नया गैजेट्स को दूर रखकर एक दूसरे का साथ एन्जॉय करें। 

Web Title: Tips to improve your love relationship and become happy

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे