बॉयफ्रेंड को ना करने दें ये 5 चीजें, आपकी इंडिपेंडेंसी पर उठेगा सवाल

By मेघना वर्मा | Updated: June 20, 2020 09:49 IST2020-06-20T09:49:25+5:302020-06-20T09:49:25+5:30

प्यार में साथ रहना एक-दूसरे का साथ निभाना बहुत जरूरी है। हंसी के पल हों या दुख का समय आपके पार्टनर को आपके साथ रहना चाहिए।

Things You Should Never Make Your Boyfriend Do With You | बॉयफ्रेंड को ना करने दें ये 5 चीजें, आपकी इंडिपेंडेंसी पर उठेगा सवाल

बॉयफ्रेंड को ना करने दें ये 5 चीजें, आपकी इंडिपेंडेंसी पर उठेगा सवाल

Highlightsआपका पर्सनल और प्रोफशनल लाइफ अलग-अलग होती है। पर्सनल स्पेस किसी भी रिश्ते में जरूरी होता है।

प्यार का रिश्ता ऐसा होता है कि इसमें लोग मरने जीने की कसमें साथ खाते हैं। सिर्फ यही नहीं हर काम को को साथ करने और हर स्थिति में साथ रहने की कसमें भी खाते हैं। आपका लाइफ पार्टनर आपकी छोटी से छोटी चीजों या बड़ी से बड़ी चीजों में शामिल रहता है मगर लाइफ में कुछ ऐसी चीजें भी होती है जिनमें आपको अपने पार्टनर को ना तो शामिल करना चाहिए और ना ही उनके साथ शामिल होना चाहिए।

प्यार में साथ रहना एक-दूसरे का साथ निभाना बहुत जरूरी है। हंसी के पल हों या दुख का समय आपके पार्टनर को आपके साथ रहना चाहिए। मगर हर वक्त हर समय एक-दूसरे में घुसे रहना अपनों को भी समय ना देना आपका खराब इम्प्रेशन दिखाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही सिचुएशन बताने जा रहे हैं जिनमें कुछ ऐसे ही काम बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर नहीं करना चाहिए-

1. ऑफिस के हर फंक्शन में रहें साथ

आपका पर्सनल और प्रोफशनल लाइफ अलग-अलग होती है। इसका आपको खास ख्याल रखना होगा। इसलिए अपने प्रोफेशनल जगहों पर अपने पार्टनर के साथ ना जाएं। हर समय ऑफिस के इवेंट में उन्हें ले जाना सही नहीं। 

2. छोटी-छोटी शॉपिंग भी करें साथ

ये समझ आता है कि आप घर के सामान या वेडिंग शॉपिंग साथ में करें मगर एक नेलपॉलिश भी खरीदनी हो तब भी आप उनके साथ जाते हैं तो ये आप की डिपेंडेंसी को दिखाता है। आप इडिंपेंडेंट हैं तो उस जैसा ही एक्ट कीजिए।

3. दूर के रिश्ते में छोटा सा फंक्शन

आपका पार्टनर आपकी फैमिली है मगर बहुत दूर के रिश्तों में उन्हें ले जाकर आप सिर्फ अपनी ही हंसी उड़वाएंगे। किसी दूर के रिश्ते में कोई छोटा सा फंक्शन पड़े तो आप अकेले भी जा सकते हैं हर जगह पार्टनर को लिए जाना सही नहीं।

4. पार्लर में साथ

यूनीसेक्स सलून में साथ जाना सही है मगर क्या आपको नहीं ये कुछ ज्यादा है। अगर आपका पार्टनर पार्लन नहीं जाना चाहता फिर भी आप उसे अपने साथ ले जाती है तो ये आप अपने और उनके रिश्ते के बीच सही नहीं। 

5. इनर-वियर की शॉपिंग के लिए

पर्सनल स्पेस किसी भी रिश्ते में जरूरी होता है। शॉपिंग से लेकर ग्रूमिंग तक ये बात अप्लाई होती है। अगर आपका पार्टनर आपके साथ लिन्जरीज या इनर-वियर की शॉपिंग पर भी जाता है। आपके साथ आपकी दोस्त के लिए भी इनर वियर खरीदने में हेल्प करता है तो ये सही नहीं। 

Web Title: Things You Should Never Make Your Boyfriend Do With You

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे