अपने पार्टनर से कभी ना बोलें ये 5 झूठ, वरना पैदा होने लगेंगी गलत फहमियां

By मेघना वर्मा | Updated: December 22, 2019 07:02 IST2019-12-22T07:02:33+5:302019-12-22T07:02:33+5:30

अगर आपको अपने रिश्ते में खुशहाली चाहिए और लॉन्ग टर्म के लिए अपने रिश्ते को सक्सेसफुल रखना चाहते हैं तो जरूर है कि अपने पार्टनर से नीचे दी हुई बातों को कभी उन्हें जरूर बताएं।

things you don't lie to your lover or your partner | अपने पार्टनर से कभी ना बोलें ये 5 झूठ, वरना पैदा होने लगेंगी गलत फहमियां

अपने पार्टनर से कभी ना बोलें ये 5 झूठ, वरना पैदा होने लगेंगी गलत फहमियां

Highlightsआपकी जिंदगी में भी कुछ ऐसी बातें होगी जिन्हें आप अपने तक ही रखना चाहते होंगे।हम अपने पार्टरन को अक्सर अपने पास्ट के बारे में कुछ भी नहीं बताते।

प्यार के रिश्ते ऐसे होते जिसमें किसी भी तरह का पर्दा नहीं होता। प्यार का रिश्ता ईमानदारी का रिश्ता भी होता है। आप अपने पार्टनर से अपनी किसी भी तरह की बात नहीं छिपाते तो समझिए आपका रिश्ता बेहद खुशहार है। सिर्फ यही नहीं अपने रिश्ते को और भी खुशनुमान बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप कुछ खास बातों का ध्यान रखें।

आपकी जिंदगी में भी कुछ ऐसी बातें होगी जिन्हें आप अपने तक ही रखना चाहते होंगे। लेकिर अगर आपको अपने रिश्ते में खुशहाली चाहिए और लॉन्ग टर्म के लिए अपने रिश्ते को सक्सेसफुल रखना चाहते हैं तो जरूर है कि अपने पार्टनर से नीचे दी हुई बातों को कभी उन्हें जरूर बताएं। ऐसा करने से आपके और उनके बीच में कभी कोई गलत फहमी पैदा नहीं होगी।

1. पुराने रिश्ते की हो खबर

अक्सर जब हम किसी पुराने रिश्ते से टूटकर किसी नए रिश्ते में जुड़ते हों तो ये गलती कर बैठते हैं। हम अपने पार्टरन को अपने पास्ट के बारे में कुछ भी नहीं बताते। जबकि ऐसा करना पूरी तरह गलत है। आपको अपने रिश्ते की मजबूती बरकरार रखने के लिए अपने पार्नटर को अपने एक्स के बारे में बातें बता देनी चाहिए। 

2. हैं पूरी फ्रैंक

कभी-कभी आपका ज्यादा फ्रैंडली होना आपको पार्टनर को पसंद नहीं होता। आप किसी लड़के से बात भी करती हैं तो आपका पार्टनर आपकी इस हरकत को पसंद नहीं करता। इस बात का ध्यान दें कि अपने पार्टनर को ये बता दें कि आप फ्रैंक और दिल खोलकर जीने वाले हैं। किसी से बात करना और फ्लर्ट करना दो अलग-अलग चीजें होती हैं। आपके पार्टनर को पता होना चाहिए कि आप खुशमिजाज हैं इसलिए सभी से बातें करती हैं ना की फ्लर्ट।

3. सैलरी का हो पता

अक्सर हम ऐसा भी करते हैं कि अपनी ही पार्टनर से अपनी सैलरी छुपाते हैं। मगर ऐसा करना आपको लिए आगे चलकर हानिकारक हो सकता है। इसलिए कभी भी अपने पार्टनर से अपनी सैलरी की कोई भी बात नहीं छिपानी चाहिए। ऐसा करके आप उनको धोखें में रखती हैं। अगर गलती से भी उन्हें इस बारे में पता चल गया तो आपका झूठ आप पर ही भारी पड़ जाएगा।

4. सेक्शुअल लाइफ

ये थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन अपने पार्टनर को इस बारे में जब तक बताएंगी नहीं आप अकेले ही घुटती रह जाएंगी। इसलिए अपने पार्टनर को प्यार से इस बारे में बताइए कि आप उनके साथ सेक्शुअली रूप से खुश नहीं है। ऐसा करने से आपके रिश्ते में दरार नहीं आएगी। आपका पार्टनर आपकी बातें जरूर समझेगा।

5. आदतें

अपने पार्टनर को अपनी आदतों के बारे में कभी भी झूठ ना बताएं। आप ड्रिंक करती हों या स्मोक, चाय पीना पसंद हो या कॉफी ये बातें आपके पार्टनर को पता होनी चाहिए। अगर उनको किसी और से इस बारे में पता चला तो उनका दिल बहुत दुखेगा। 

Web Title: things you don't lie to your lover or your partner

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे