लव को मैरिज तक पहुंचाने से पहले सोच लें ये 5 बातें, वरना आंसू और गम में बितानी पड़ेगी जिंदगी
By मेघना वर्मा | Updated: January 9, 2020 14:08 IST2020-01-09T14:08:43+5:302020-01-09T14:08:43+5:30
लव मैरिज करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। लव मैरिज से पहले खुद से कुछ सवाल पूछने जरूर है क्योंकि शादी किसी की भी जिंदगी का सबसे अहम फैसला होता है।

लव को मैरिज तक पहुंचाने से पहले सोच लें ये 5 बातें, वरना आंसू और गम में बितानी पड़ेगी जिंदगी
शादी, किसी के लिए भी सबसे अहम फैसला होता है। लड़की हो या लड़का शादी के बाद हर किसी की जिंदगी में फर्क पड़ता है। आज से समय में लोग अरेंज से ज्यादा लव मैरिज पर विश्वास रखते हैं। प्यार करने वाला कपल एक-दूसरे के साथ शादी करके जिंदगी बिताना चाहते हैं।
लव मैरिज करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। लव मैरिज से पहले खुद से कुछ सवाल पूछने जरूर है क्योंकि शादी किसी की भी जिंदगी का सबसे अहम फैसला होता है। शादी आपकी जिंदगी की खुशियां डिसाइड करती हैं। आप भी अगर लव मैरिज करने जा रहे हैं तो खुद से कुछ सवाल जरूर कर लें।
1. साथ रहने में नहीं है कोई दिक्कत
अक्सर कुछ महीनों के प्यार को लोग जिंदगी भर में बदलने को तैयार हो जाते हैं। ये जानना बहुत जरूरी है कि प्यार करने में कोई बुराई नहीं है मगर साथ रहने में लोगों को तकलीफ आ जाती है। किसी के साथ दिन के 24 घंटे साथ बिताना और किसी के साथ बस 4-5 घंटे रहने में जमीन-आसमान का अंतर होता है। अगर आप अपने साथी के साथ 24 घंटे रहते हैं और आपको इस रिश्ते में खुशी होती है तो आप शादी के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
2. बुराइयों की तरफ तो नहीं है ध्यान
अक्सर जब आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाते हैं तो जो बातें सामने वाली की नहीं भी पसंद आती उन्हें भी इग्नोर कर देते हैं मगर बाद में यही छोटी-छोटी चीजें आपके झगड़े का कारण बनती हैं। शादी करने से पहले इस बात को जानना जरूरी है कि आप उन्हें ऐसे ही एक्सेप्ट करें जैसे वो हैं। उन्हें बदलने की कोशिश बिल्कुल ना करें तभी आपका और उनका रिश्ता लम्बा चल सकेगा।
3. पर्सनल स्पेस देते हैं
किसी भी इंसान के लिए पर्सनल स्पेस बेहद जरूरी होती है। अगर सामने वाला आपको पर्सनल स्पेस देता है तो आप उनके साथ खुश जरूर रहेंगे। लेकिन अगर आपकी छोटी-छोटी चीजों में भी वो दखल देता है तो आपको अपनी शादी की बात पर विचार करने की जरूरत है।
4. आपका परिवार
लव मैरिज कर रहे हैं तो इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपने परिवार को भूल जाएं। परिवार भी आपके लिए उतना ही जरूरी होना चाहिए जितने आपके पार्टनर। शादी से पहले इस बात को समझ लें कि आपका पार्टनर आपके परिवार के बारे में क्या सोचता है कहीं ऐसा तो नहीं कि वो आपके परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं करता अगर ऐसा हुआ तो आपको सोचना जरूर चाहिए।
5. जिम्मेदारी का भी रखें ख्याल
अक्सर शादी से पहले कपल्स एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं मगर शादी के बाद घर की जिम्मेदारी भी साथ उठाने के लिए तैयार नहीं होते। इस चीज को लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते हैं। अगर ऐसा है तो अभी अपने पार्टनर से इस बात को क्लीयर कर लें उसके बाद ही शादी के फैसले पर आगे बढ़ें।


