आपके झूठ का पर्दा हो गया है फाश तो ऐसे संभालें बिगड़ी स्थिति, ये 5 टिप्स आएंगे काम

By मेघना वर्मा | Updated: March 20, 2020 12:37 IST2020-03-20T11:04:10+5:302020-03-20T12:37:16+5:30

बहकावे में कई गलत कदम भी उठा लेते हैं। कुछ ऐसे कदम जिसके लिए हमें बाद में अफसोस भी होता है। जिसके लिए हम अपने पार्टनर से झूठ भी बोलते हैं।

things to keep in mind while admitting your lies to your partner | आपके झूठ का पर्दा हो गया है फाश तो ऐसे संभालें बिगड़ी स्थिति, ये 5 टिप्स आएंगे काम

आपके झूठ का पर्दा हो गया है फाश तो ऐसे संभालें बिगड़ी स्थिति, ये 5 टिप्स आएंगे काम

Highlightsआप जब अपने पार्टनर से अपनी कोई गलती स्वीकारने जा रहे हैं तो आपको ये समझना होगा कि ये आपकी गलती थी।समय धीरे-धीरे सारे घाव भर देता है इसलिए संयम रखना बहुत जरूरी है।

किसी के साथ एक हेल्थी रिलेशन में रहने के लिए जरूरी है कि आपके रिश्ते में स्मूदनेस हो। प्यार का रिश्ता ईमानदारी और साथ से चलता है। अक्सर किसी रिश्ते में परिस्थितियां ऐसी आ जाती हैं कि हम बहक जाते हैं और बहकावे में कई गलत कदम भी उठा लेते हैं। 

कुछ ऐसे कदम जिसके लिए हमें बाद में अफसोस भी होता है। जिसके लिए हम अपने पार्टनर से झूठ भी बोलते हैं। सिर्फ यही नहीं कई बार तो ऐसा भी होता है कि इस बात की ही वजह से रिश्ते में दरार भी आ जाती है। इन बातों को पार्टनर के सामने एक्सेप्ट करने में अक्सर हम कुछ ऐसा बोल जाते हैं क्या कर जाते हैं जिससे बात और बिगड़ जाती है। ऐसे में कुछ बातों का आप ध्यान रखेंगे तो हो सकता है सब कुछ ठीक हो जाए। 

1. वापिस झगड़ा मत शुरू कीजिए

ये जाहिर सी बात है कि जब आप अपने पार्टनर को अपनी गलती बताएंगे तो वो आप पर चिढ़ेंगे और झगड़ा करेंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप खुद को शांत रखें और वापिस झगड़ा ना करें। ऐसा करना आपके रिश्ते को गलत जगह पर ले जाएगा। इसलिए शांत रहें। 

2. ब्लेम करने से कोई फायदा नहीं

आपने अपनी कोई बात पार्टनर को बताई है तो उनका गुस्सा होना जाएज है। आप जब बोल चुके हों तो उनकी भी सुनने की क्षमता रखें। ब्लेम गेम खेलकर आपको कुछ नहीं मिलने वाला। इसलिए शांत रहें।

3. समय भर देगा घाव

समय धीरे-धीरे सारे घाव भर देता है इसलिए संयम रखना बहुत जरूरी है। हो सकता है शुरूआत में आपका पार्टनर आपसे बिल्कुल बात ना करें। आप पर इतना गुस्सा हो कि हर चीज भुला दे लेकिन आपको खुद और और उन्हें समय देना होगा ताकि इस स्थिती से आप दोनों ही निकल सकें।

4. इस बात को समझिए कि गलती आपकी थी

आप जब अपने पार्टनर से अपनी कोई गलती स्वीकारने जा रहे हैं तो आपको ये समझना होगा कि ये आपकी गलती थी। कभी भी अपनी बात से ऐसा शो ना होने दें कि आप ये सब गलतियां बताकर कोई एहसान कर रहे हैं। हम्बल रहें और अपनी गलती मानें।

4. अपने रिश्ते की अहमियत समझें

प्यार का रिश्ता बड़े किस्मत वालों को मिलता है। सिर्फ यही नहीं एक अंडर स्टैंडिग पार्टनर भी मिलना मुश्किल होता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने प्यार और अपने पार्टनर की अहमियत को समझें। अगली बार कोई भी ऐसा-वैसा कदम ना उठाएं जिससे आपके पार्टनर का दिल टूटे। 
 

Web Title: things to keep in mind while admitting your lies to your partner

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे