अपने बॉयफ्रेंड से कभी ना कहें ये 5 बात, मुश्किल में पड़ जाएगा आपका रिश्ता

By मेघना वर्मा | Updated: December 30, 2019 07:44 IST2019-12-30T07:44:20+5:302019-12-30T07:44:20+5:30

हम चाहते हैं कि हमारे और हमारे पार्टनर के बीच किसी भी तरह का राज ना रहे। लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें आपको अपने बॉयफ्रेंड से नहीं कहनी चाहिए। 

things that girlfriend never said to her boyfriend | अपने बॉयफ्रेंड से कभी ना कहें ये 5 बात, मुश्किल में पड़ जाएगा आपका रिश्ता

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsअपने पार्टनर की या उनकी हरकतों की किसी से भी तुलना ना करें।आपके पार्टनर के दोस्त जैसे भी हों उन्हें एक्सेप्ट करें।

जब हम किसी के प्यार में होते हैं तो उसकी अच्छी-बुरी सभी तरह की आदतें, उनकी बातें और उनसे जुड़े लोगों के बारे में हमें सभी जानकारी होती है। हम अपने पार्टनर से अपने बारे में सबकुछ कह देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे और हमारे पार्टनर के बीच किसी भी तरह का राज ना रहे। लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें आपको अपने बॉयफ्रेंड से नहीं कहनी चाहिए। 

आज हम आपको कुछ ऐसी ही बाते बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने पार्टनर से नहीं कहना चाहिए या कहने से बचना चाहिए। कुछ चीजों का राज बने रहना ही जरूरी होता है। इसका ये मतलब नहीं कि आप उनसे कुछ छिपा रही हैं बस कुछ बातों को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है।

1. हर समय पास्ट को ना करें डिस्कस

अपने पास्ट के बारे में अपने पार्टनर को जरूर बताना चाहिए। मगर ऐसा नहीं है कि हर समय अपने एक्स की बात और अपने पुराने रिश्ते को लेकर ही बात करते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपके पार्टनर को इरिटेशन होने लगेगी। हो सकता है कुछ दिनों बाद आप दोनों के बीच झगड़े भी होने लगे। 

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

2. शादी और बच्चों के बारे में ना करें जल्दबाजी

किसी भी रिश्ते में होने का मतलब ये नहीं है कि आप शादी और उसके बाद बच्चों की प्लानिंग भी कर डालें। लड़की हो या लड़का शादी का डिसीजन किसी के लिए भी बहुत बड़ा होता है। इसलिए शादी और बच्चे करने से पहले पार्टनर के साथ पूरा-पू्रा समय बिताएं और लाइफ इन्जॉए करें।

3. दोस्तों की बुराई ना करें

आपको अपने दोस्त बहुत अच्छे लगते हैं तो जरूरी नहीं कि आप सामने वाले के दोस्त का मजाक उड़ाएं। आपके पार्टनर के दोस्त जैसे भी हों उन्हें एक्सेप्ट करें। उनका मजाक या उनकी बुराई अपने पार्टनर के सामने बिल्कुल ना करें ये बात उन्हें बुरी लग सकती है।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

4. ना करें किसी से तुलना

अपने पार्टनर की या उनकी हरकतों की किसी से भी तुलना ना करें। ऐसा करना आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है। आपका पार्टनर जैसा है उसे वैसा ही एक्सेप्ट करें। उन्हें बदलने की कोशिश ना करें। आगे चलकर यही सारी बातें आपके और पार्टनर के बीच झगड़े का कारण बन सकती हैं।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

5. मम्मी-पापा के साथ रहना है या नहीं?

आपका रिश्ता अगर शादी की बात तक आगे बढ़ गया है तो अक्सर हम आगे की बातें करने लगते हैं। शादी के बाद कहां रहेंगे, मम्मी-पापा के साथ रहेंगे- नहीं रहेंगे जैसी बात भी पार्टनर के सामने ना करें। हर किसी को अपने मम्मी-पापा प्यारे होते हैं। ऐसे में आपकी ये बाते उन्हें चुभ सकती हैं।

Web Title: things that girlfriend never said to her boyfriend

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे