डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत, आपका पार्टनर भी हो डिप्रेस्ड तो ऐसे करें उनकी मदद

By मेघना वर्मा | Published: June 15, 2020 10:07 AM2020-06-15T10:07:54+5:302020-06-15T10:07:54+5:30

मेंटल समस्याओं से जूझ रहे लोग अक्सर अपने आपको लोगों से दूर रखना चाहते हैं। जब उन्हें सबसे ज्यादा लोगों की जरूरत होती है तब वो खुद को अकेले रखना पसंद करते हैं।

sushant singh rajput death cause of depression, ways to help for your partner if he or she is battling depression | डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत, आपका पार्टनर भी हो डिप्रेस्ड तो ऐसे करें उनकी मदद

डिप्रेशन का इलाज संभव है, इसे लेकर समाज में बने टैबू को तोड़ना होगा ताकि लोग इसके बारे में खुलकर बातें कर पाएं।

Highlightsएक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत कुछ महीनों से डिप्रेशन के शिकार थे।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। हालंकि इस चीज का अभी तक पता नहीं चला है कि ऐसा उन्होंने क्यों किया। मगर शुरुआती जांच से पता चला है कि सुशांत कुछ महीनों से डिप्रेशन के शिकार थे। डिप्रेशन या अवसाद एक ऐसी चीज है जो इंसान को अंदर ही अंदर से खोखला कर देती है। इससे निकनला लोगों के लिए काफी चैलेंजिंग होता है मगर हम चाहें तो डिप्रेशन के शिकार लोगों की मदद कर सकते हैं। उन्हें फिर से खुश और जिंदादिल बना सकते हैं। 

मेंटल समस्याओं से जूझ रहे लोग अक्सर अपने आपको लोगों से दूर रखना चाहते हैं। जब उन्हें सबसे ज्यादा लोगों की जरूरत होती है तब वो खुद को अकेले रखना पसंद करते हैं। अगर आपके पार्टनर या आपके आप-पास जानने वाला को डिप्रेशन का शिकार है तो आप कुछ तरीकों से उसकी मदद कर सकते हैं-

1. ना दें उन्हें कोई सलाह

आपको ये समझना होगा कि जिस तरह बाकी बीमारियों का इलाज संभव है उसी तरह अवसाद या डिप्रेशन का इलाज भी पॉसिबल है। इसके लिए आपको उन्हें किसी मनोचिकित्सक या साइकोलॉजिस्ट के पास ले जाना चाहिए। ना कि खुद मनोचिकित्सक बनकर उन्हें किसी भी तरह की सलाह देनी चाहिए। 

अवसाद या डिप्रेशन का इलाज संभव है इसके लिए आपको किसी मनोवैज्ञानिक की राय जरूर लेनी चाहिए।
अवसाद या डिप्रेशन का इलाज संभव है इसके लिए आपको किसी मनोवैज्ञानिक की राय जरूर लेनी चाहिए।

ध्यान रखें जो आदमी डिप्रेशन से जूझ रहा हो उसे कभी चुप कराने की कोशिश ना करें। वो जो कहना चाहते हैं जितना कहना चाहते हैं उन्हें बोलने दें। बस आप उन्हें आराम देने की कोशिश करें। उन्हें चुप करने की कोशिश बिल्कुल ना करें।

2. सांत्वना दें

डिप्रेशन से जूझ रहे लोग ही समझ सकते हैं कि इस फेज में उनके दिमाग में क्या कुछ चलता है। ऐसे में आपकी कही सही बात भी उन्हें गलत लग सकती है। इसलिए उन्हें सिर्फ सांत्वना दें। किसी भी तरह से उन्हें चुभने वाली बात ना कहें या कोई ताना ना सुनाएं। आपका एक ताना उनके दिल में बहुत अंदर तक लग सकता है।

डिप्रेशन को लेकर हमारे समाज में जो टैबू बना है उसे तोड़ना होगा, तभी लोग अवसाद के बारे में खुल कर बात करेंगे।
डिप्रेशन को लेकर हमारे समाज में जो टैबू बना है उसे तोड़ना होगा, तभी लोग अवसाद के बारे में खुल कर बात करेंगे।

3. सपोर्ट करें

डिप्रेशन के पीछे कोई भी रीजन हो सकता है। फिर चाहे वो पर्सनल हो या करियर से जुड़ा हुआ। आपको अपने पार्टनर या डिप्रेशन के शिकार लोगों को हील होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्हें हर चीज में सपोर्ट करना चाहिए। मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स के पास भी जाना चाहिए जो उनकी मदद करेगा। जिस भी तरह आप उन्हें हील होने में मदद कर सकते हैं आपको करना चाहिए।

4. पॉजीटिव बातें करें और पॉजीटिव रहें

किसी को डिप्रेशन से हील करते समय कई बार ऐसा समय आ सकता है कि आपकी बातें पूरी तरह नेगेटिव हो जाएं। मगर आपको ये ध्यान रखना होगा कि आप हमेशा सकारात्मकर रहें और पॉजिटिव रहें। हर बात की शुरुआत और अंत पॉजिटिव हो। कभी किसी तरह की नेगेटिव बातों को ना करें।

अवसाद से जूझ रहे लोगों के सामने हमेशा सकारात्मक बात करें।
अवसाद से जूझ रहे लोगों के सामने हमेशा सकारात्मक बात करें।

5. ना उकसाएं उन्हें

डिप्रेशन का शिकार आदमी अक्सर गुस्सा या नाराज भी हो जाता है। ऐसे में उनसे कोई ऐसी बात ना करें जिससे उन्हें गु्स्सा आए। डिप्रेशन और एंग्जाइटी में बहुत सारी उलझी हुई बातें होती हैं जो लोगों के व्यवहार में दिखाई देती हैं। इसलिए कोई ऐसी बात ना करें जिससे सामने वाले को गुस्सा आए, उन्हें उकसाने वाली बातें ना करें।

Web Title: sushant singh rajput death cause of depression, ways to help for your partner if he or she is battling depression

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे