क्या आपका पार्टनर भी आपको लेकर है इनसिक्योर, पहचाने इन 5 संकेतों से

By मेघना वर्मा | Updated: June 1, 2020 16:18 IST2020-06-01T16:15:34+5:302020-06-01T16:18:49+5:30

अगर आपका पार्टनर आपको कहीं भी कभी भी अकेला नहीं छोड़ता हर वक्त कॉल मैसेज या खुद आपके साथ जुड़ा रहता है तो समझ जाइए कि वो इस रिश्ते में बहुत इनसिक्योर हैं। 

signs that your partner is insecure in hindi, Signs of an Insecure Boyfriend/Girlfriend | क्या आपका पार्टनर भी आपको लेकर है इनसिक्योर, पहचाने इन 5 संकेतों से

क्या आपका पार्टनर भी आपको लेकर है इनसिक्योर, पहचाने इन 5 संकेतों से

Highlightsएक रिश्ते की शुरूआत में इनसिक्योरिटी जायज है मगर ये समय के साथ बढ़ तो ये सिर्फ झगड़े का रूप लेती है। बहुत से लोगों को ये समझ भी नहीं आता कि आपका पार्टनर इनसिक्योर फील कर रहा है।

प्यार करना हर हाल में खास होता है। जब आपको किसी से प्यार होता है तो आप उसके करीब रहने और उसे हर बार स्पेशल फील करवाना चाहते हो। कई बार ऐसा भी होता है कि आप चाहते हैं कि आपके पार्टनर का पूरा अटेंशन आप पर ही रहे। इसके लिए आप हर संभव कोशिश भी करते हो। कभी-कभी कुछ ऐसे पार्टनर भी होते हैं जो प्यार होने के बाद भी अपने रिश्ते में बहुत ज्यादा इनसिक्योर होते हैं। 

एक रिश्ते की शुरूआत में इनसिक्योरिटी जायज है मगर ये समय के साथ बढ़ तो ये सिर्फ झगड़े का रूप लेती है। ये इनसिक्योरिटी ही होती है कि आप और आपके पार्टनर के बीच बेवजह के झगड़े होते हैं। बहुत से लोगों को ये समझ भी नहीं आता कि आपका पार्टनर इनसिक्योर फील कर रहा है। आप नीचे दिए कुछ संकतों से इस बात को पहचान सकते हैं कि वो इस रिश्ते में इनसिक्योर हैं या नहीं।

आपको कभी कहीं नहीं छोड़ते अकेला

ये निशानी सबसे पहली होती है। अगर आपका पार्टनर आपको कहीं भी कभी भी अकेला नहीं छोड़ता हर वक्त कॉल मैसेज या खुद आपके साथ जुड़ा रहता है तो समझ जाइए कि वो इस रिश्ते में बहुत इनसिक्योर हैं। 

आपके प्लान के बारे में हर वक्त पूछते रहते हैं

आपकी छोटी से छोटी बात उन्हें जाननी होती है। हर बार बार-बार वो आपके प्लान या आपके कहीं बाहर आने-जाने दोस्तों से मिलने के बारे में पूछते रहते हैं। कभी-कभी तो बात यहां तक पहुंच जाती है कि आपका अपने दोस्तों से मिलना जुलना भी उन्हें पसंद नहीं आता।

हर बार आपका अटेंशन उन्हें चाहिए

बात कोई भी कह रहा है मगर आपका अटेंशन पाने के लिए वो कुछ भी करहते हैं। कभी कोई बात तो कभी कोई अबनॉर्मल एक्टिविटीज। अगर ऐसा है तो वो इस रिश्ते में बहुत इनसिक्योर हैं।

हर बार अपने एक्स को आप दोनों की बातों के बीच में लाते हैं

आपके पार्टनर को लगता है कि वो आपको हर बार इमोशनल करके आपका अटेंशन अपनी तरफ खींच लेंगे। इसलिए  हर बार वो आपके और उनके बीच की बात में अपने एक्स को जरूर शामिल करते हैं। इससे भी ये पता चलता है कि वो इस रिश्ते में कितने इनसिक्योर हैं। 

हमेशा प्यार का करें इजहार

प्यार का इजहार करना बहुत जरूरी है मगर ये इजहार हर मिनट और हर सेकेंड हो तो इंसान झल्ला उठता है। आपका पार्टनर भी हर समय फोन पर या मैसेज पर या सामने से आई लव यू की रट लगाता रहे तब भी समझिए वो इस रिश्त में बहुत ज्यादा इनसिक्योर हैं। तभी उन्हें बार-बार बोलकर ये बताना पड़ रहा है कि वो आपसे कितना प्यार करते हैं।

Web Title: signs that your partner is insecure in hindi, Signs of an Insecure Boyfriend/Girlfriend

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे