ये हैं Unconditional Love के 5 संकेत, सालों-साल चलेगा आपका रिलेशनशिप

By मेघना वर्मा | Updated: March 23, 2020 07:07 IST2020-03-23T07:07:31+5:302020-03-23T07:07:31+5:30

जब वो आपकी पसंद को सबसे ऊपर रखने लगे तो ये निशानी है कि वो आपसे अनकंडिशन वाला प्यार करते हैं।

signs of Unconditional Love in hindi, your relationship will last forever | ये हैं Unconditional Love के 5 संकेत, सालों-साल चलेगा आपका रिलेशनशिप

ये हैं Unconditional Love के 5 संकेत, सालों-साल चलेगा आपका रिलेशनशिप

Highlightsप्यार का रिश्ता वो रिश्ता है जिसमें आपका पार्टनर आपसे रिटर्न में कुछ भी एक्सपेक्ट ना करे। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनका मनना है कि अनकंडिशन लव जैसी कोई चीज नहीं होती।

किसी से प्यार करना अपने आप में ही बेहद खूबसूरत एहसास है। ये प्यार का रिश्ता तब और भी मजबूत हो जाता है जब ये अनकंडिशनल होता है। ना कोई शर्त ना कोई शिकायत। दो लोग बस एक-दूसरे से बेइंतहां मोहब्बत करते हैं।

वैसे बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनका मनना है कि अनकंडिशन लव जैसी कोई चीज नहीं होती। हर रिश्ता किसी ना किसी चीज की मांग करता है। वैसे अनकंडिशनल लव के कुछ अलग ही साइन होते हैं जो आपको बहुत ही मामूली लगेंगे मगर ये बताते हैं कि आपका पार्टनर आपसे बिना किसी कंडिशन के लव करता है। 

आप भी जानिए क्या हैं वो साइन-

1. जब आपकी पसंद को रखता हो ऊपर

आप जब बाहर किसी होटल में खाना खाने जाएं तो क्या वो आपके मनपसंद खाने का ऑर्डर देते हैं? ना सिर्फ ऑर्डर देते हैं बल्कि आपके साथ उसे टेस्ट भी करते है। अगर ऐसा है तो समझ जाइए आपका पार्टनर आपसे बहुत प्यार करता है। जब वो आपकी पसंद को सबसे ऊपर रखने लगे तो ये निशानी है कि वो आपसे अनकंडिशन वाला प्यार करते हैं।

2. रिटर्न में कुछ एक्सपेक्ट ना करे

प्यार का रिश्ता वो रिश्ता है जिसमें आपका पार्टनर आपसे रिटर्न में कुछ भी एक्सपेक्ट ना करे। वो जो कुछ भी करें बस आपकी खुशी के लिए करें। इसके बदले आपसे किसी भी चीज की डिमांड ना रखे।

3. जब हों सेल्फलेस

अनकंडिशन लव वो होता है जिसमें आप सेल्फलेसली किसी को प्यार करें। उसे प्यार करने में आप किसी भी तरह से सेल्फिश ना हों। 

4. जब गलतियां माफ करें

प्यार के रिश्ते में रूठना-मनाना तो चलता है मगर अनकंडिशनल लव में आपका पार्टनर आपकी गलतियों को माफ कर दें। साथ ही आपको सही-गलत के बारे में भी बताएआपको राह दिखाए।

5. सालों साल चलता है रिश्ता

ये बिना शर्तों वाला प्यार सालों साल चलता है। इसमें ना कोई सेल्फिशनेस होती है और ना कोई चालाकी। बस दो लोग पूरे दिल से एक-दूसरे को चाहते हैं। 

Web Title: signs of Unconditional Love in hindi, your relationship will last forever

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे