Rose Day 2024: 'रोज डे' से शुरू हो रहा प्यार का सप्ताह, ऐसे कराए अपने पार्टनर को स्पेशल फील

By अंजली चौहान | Published: February 4, 2024 03:07 PM2024-02-04T15:07:53+5:302024-02-04T15:09:22+5:30

वैलेंटाइन वीक साल का वह समय है जब लोग उपहार, स्नेह और वादों के साथ अपने साथी के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं।

Rose Day 2024 The week of love is starting with 'Rose Day', make your partner feel special like this | Rose Day 2024: 'रोज डे' से शुरू हो रहा प्यार का सप्ताह, ऐसे कराए अपने पार्टनर को स्पेशल फील

Rose Day 2024: 'रोज डे' से शुरू हो रहा प्यार का सप्ताह, ऐसे कराए अपने पार्टनर को स्पेशल फील

Rose Day 2024: फरवरी महीने के सबसे खूबसूरत और प्यारा हफ्ता होता है वैलेंटाइन वीक, यह पूरा हफ्ता लोगों के दिलों में एक-दूसरे के प्यार के महसूस करने का समय होता है। हर कपल के लिए यह वीक और इससे जुड़ा हर दिन बहुत खास होता है। साल 2024 का फरवरी माह शुरू हो चुका है और अब बस कुछ दिनों बाद रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाएगा। इस मौके को यादगार बनाने के लिए कई लोग अभी से तैयारियों में लगे हुए हैं। हर साल 7 फरवरी रोज डे मनाया जाता है। वैसे तो इसे दो प्यार करने वालों का दिन माना जाता है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है आप अपने परिवार, करीबी, दोस्तों के लिए भी इस दिन का जश्न मना सकते हैं। 

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे मनाए जाने से होती है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब के फूल तोहफे में देते हैं, जिसे वे प्यार की याद के तौर पर लंबे समय तक संभालकर रखते हैं। हालांकि, सिर्फ गुलाब ही नहीं कई और तरीके भी है जिससे आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं तो आइए बताते हैं हम आपको इसके बारे में...

1- प्रिजर्व्ड रोज: ताजे गुलाब का फूल तो सभी ने अपने पार्टनर को दिया होगा लेकिन आप इस पल को सालों साल के लिए यादगार बनाना चाहते हैं तो आप इस बार अपने पार्टनर को प्रिजर्व्ड रोज दें। और उन्हें बताएं कि आप अपने जीवन में उनकी उपस्थिति को कितना महत्व देते हैं।

2- कुकिंग प्लान: रोज डे के दिन आप अपने साथी के साथ एक रोमांटिक कुकिंग प्लान कर सकते हैं। इस दौरान आप दोनों को एक दूसरे के साथ ज्यादा समय मिलेगा और आप  साथ मिलकर अपना पसंदीदा खाना खा सकते हैं। 

3- मेक्रम वॉल हैंगिंग: हाथ से बना उपहार प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा तरीका है। केवल अपने साथी को ज्यादा स्पेशल महसूस कराने के लिए प्रयास करना और नई कलाएँ सीखना प्यार के सबसे सच्चे रूपों में से एक है। आप मेक्रम वॉल हैंगिंग खुद से बना सकते हैं और चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।

4- रोड ट्रिप: अपने पार्टनर को रोड ट्रिप पर ले जाएं। अपने पसंदीदा गाने बजाएं, उस समय के बारे में बात करें जब आप मिले थे और आप कितनी दूर आ गए हैं। एक साथ बिताए गए समय को संजोएं।

5- खास गिफ्ट: बाजार से महंगा गिफ्ट खरीद कर देना तो बहुत आसान हैं लेकिन आप अगर इस बार रोज डे को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप खुद एक गिफ्ट बॉक्स बनाए और उसके भीतर प्यारी बातें, खास संदेश अपने पार्टनर के लिए लिखें। 

Web Title: Rose Day 2024 The week of love is starting with 'Rose Day', make your partner feel special like this

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे