Promise Day 2020: ये 5 खास वादे आपके रिश्ते को बनाएंगे और भी खास, चौथा वाला है सबसे जरूरी

By मेघना वर्मा | Published: February 11, 2020 08:44 AM2020-02-11T08:44:02+5:302020-02-11T08:44:02+5:30

आप दोनों ही जानते हैं कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए खास हैं मगर प्रॉमिस डे पर उनसे इस बात का वादा जरूर कीजिए।

Promise Day 2020: do promises to your partner for better relationship in future | Promise Day 2020: ये 5 खास वादे आपके रिश्ते को बनाएंगे और भी खास, चौथा वाला है सबसे जरूरी

Promise Day 2020: ये 5 खास वादे आपके रिश्ते को बनाएंगे और भी खास, चौथा वाला है सबसे जरूरी

Highlightsजिंदगी में छोटी-छोटी खुशियां मायने रखती हैं। आप दोनों ही अपने रिश्ते में एक-दूसरे से खुश हैं तो आप जिंदगी बेहतर तरीके से जी रहे हैं।

किसी भी रिश्ते की बाग-डोर आपको और आपके साथी को मिलकर संभालनी होती है। एक-दूसरे का साथ हर सिचुएशन में हो तो आप बड़ी से बड़ी मुसीबत से निकल जाते हैं। वहीं अपने प्यार से कभी साथ ना छोड़ने का जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया होगा। आपने भी उनसे कोई वादा लिया होगा। इस वैलेंटाइन वीक के प्रॉमिस डे पर आप भी अपने पार्टनर से कुछ ऐसा वादा कीजिए जो पहले कभी नहीं किया हो। 

जिंदगी में छोटी-छोटी खुशियां मायने रखती हैं। अगर आप दोनों ही अपने रिश्ते में एक-दूसरे से खुश हैं तो आप जिंदगी बेहतर तरीके से जी रहे हैं। वहीं कुछ वायदे करके आप अपनी जिंदगी के बिजी पलों से छोटी-छोटी खुशियां छीन सकते हैं। 

आप भी कीजिए अपने साथी से प्यार के ये 5 वादे-

1. मेरी जिंदगी में तुम्हारी जगह हमेशा खास रहेगी

 हां, आप दोनों ही जानते हैं कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए खास हैं मगर प्रॉमिस डे पर उनसे इस बात का वादा जरूर कीजिए। आप दोनों के बीच नजदीकियां और भी बढ़ जाएंगी।

2. तुम्हारा और तुम्हारे परिवार का सम्मान करूंगा/ करूंगी

 ये जरूरी है कि आप अपने साथी के साथ उसके परिवार का भी सम्मान करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप छोटी-मोटी लड़ाईयों से बचे रहेंगे। 

3. हर परेशानी में हूं साथ

ये जरूरी है कि आप अपने प्यार को हर रास्ते में साथ दें। किसी भी और कैसी भी परेशानी हो आप  उनके साथ डटे रहें। इसलिए प्रॉमिस डे पर अपने साथी से ये वादा जरूर करें।

4. ड्राइव करते समय कॉल या मैसेज नहीं करूंगी

जब भी आप गाड़ी चलाते हैं तो इस बात को समझिए कि कोई है जो घर में आपका इंतजार कर रहा है। कोई है जिसे आपकी मौजूदगी या गैर मौजूदगी से फर्क पड़ता है। इसलिए उसके लिए आप खुद की जिंदगी खतरे में ना डालें और गाड़ी चलाते समय कॉल या मैसेज ना करें।

5. अतीत को नहीं होने देंगे हावी

आपका अतीत आपके वर्तमान पर अक्सर भारी हो जाता है। सिर्फ यही नहीं आप लोगों में अक्सर बीती बातों को लेकर झगड़े भी होते हैं। इसलिए आप इस बात का वाद कीजिए कि पिछली बातों को आप आज पर हावी नहीं होने देंगे।

Web Title: Promise Day 2020: do promises to your partner for better relationship in future

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे