एक सवाल: अगर पार्टनर कहे कि वो बाई-सेक्शुअल है तो क्या करेंगे आप, ऐसा था लोगों का रिएक्शन

By गुलनीत कौर | Published: September 8, 2018 04:08 PM2018-09-08T16:08:38+5:302018-09-08T16:08:38+5:30

LGBT में B यानी बाई-सेक्शुअल, ऐसे लोग जिन्हें लड़का और लड़की दोनों में दिलचस्पी हो।

People react on the question what will you do if you comes to know that your partner is bi-sexual | एक सवाल: अगर पार्टनर कहे कि वो बाई-सेक्शुअल है तो क्या करेंगे आप, ऐसा था लोगों का रिएक्शन

एक सवाल: अगर पार्टनर कहे कि वो बाई-सेक्शुअल है तो क्या करेंगे आप, ऐसा था लोगों का रिएक्शन

सुप्रीम कोर्ट की ओर से धारा 377 को खारिज करते हुए इस बात की मंजूरी दे दी गई कि अब भारत में सेम सेक्स रिलेशनशिप होना कानूनी रूप से सही है। यानी लड़का लड़के से और लड़की लड़की से संबंध बना सकती है। इस खबर से एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग खुश हैं। LGBT में L का मतलब लेस्बियन और G 'गे' के लिए है लेकिन इसके बाद आता है B यानी बाई-सेक्शुअल। ऐसे लोग जिन्हें लड़का और लड़की दोनों में दिलचस्पी हो। इस बात पर हमें कुछ लोगों से एक सवाल किया, कि अगर उन्हें पता चले कि उनका या उनकी पार्टनर बाई-सेक्शुअल है, तो वे क्या करेंगे?

मेरी शादी को काफी साल हो गए हैं और अब अगर अचानक मुझे यह पता चलता है कि मेरा पति बाई-सेक्शुअल है तो मुझे इस बात पर गहरा धक्का लगेगा। क्योंकि यह एक ऐसी बात है जिसके बारे में उसे मुझे बहुत पहले ही बता देना चाहिए था। शायद तब परिस्थिति अब के मुकाबले आसान होती और इस बात का अहल निकालना भी मुमकिन होता। लेकिन अब सच जानने के बाद भी मैं अपने पति से रिश्ता नहीं तोडूंगी, लेकिन हां कोई ना कोई सॉल्यूशन जरूर निकालूंगी - पल्लवी ठाकुर, गुरुग्राम

मुझे अगर पता चले कि मेरी पार्टनर बाई-सेक्शुअल है तो मैं उसकी सोच का सम्मान करुंगा। हम एक मॉडर्न सोसाइटी का हिस्सा हैं, पढ़े-लिखे लोग हैं, इसके बावजूद अगर हम किसी की पर्सनल चॉइस पर सवाल उठाएं तो यह गलत बात है - हरप्रीत, सॉफ्टवेयर इंजिनियर

इस सवाल पर मैं सीधा और बिलकुल दिल से निकला हुआ जवाब दूंगी। मेरा पति मुझे आकर कहे कि वो बाई-सेक्शुअल है तो यह मेरे लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा। कुछ समय के लिए शायद मैं अजीब बर्ताव करूं, लेकिन बाद में सिर्फ और सिर्फ बैठकर बात करने से ही इस बात का हल निकलेगा - सोनाली शाही, आईटी इंजिनियर

मेरी पत्नी का मुझसे आकर यह कहना कि वो बाई-सेक्शुअल है, यह मेरे लिए वाकई हैरानी की बात होगी। सबसे पहले तो मैं उससे इस बात पर नाराजगी जताऊंगा कि उसने ये बताने में काफी देर कर दी। इसका मतलब यह है कि वो मुझे आजतक समझ नहीं पाई है और मुझपर भरोसा नहीं करती है। लेकिन इस सब बहस के बाद मैं उसका सपोर्ट करूंगा कि कम से कम उसने सच कहा - अमर, नॉएडा

ये भी पढ़ें: IPC धारा 377: क्या होगा जब लड़का लड़के को, लड़की लड़की को करेगी प्रपोज, ऐसा था लोगों का रिएक्शन

मेरी जल्दी शादी होने वाली है और इस समय अगर मेरी मंगेतर मुझे आकर ये कहती है कि वो बाई-सेक्शुअल है, उसे लड़कों के अलावा लड़कियों में भी इंटरेस्ट है, तो शायद मेरा पहला जवाब 'ओके' होगा। इसके बाद मैं उसे गहराई से कुछ सवाल करूंगा और जानना चाहूंगा कि क्या ये केवल उसकी पसंद है या इसके पीछे कोई और बात भी है। उसके पसंद एक तरफ है, लेकिन अगर वो बाई-सेक्शुअल संबंध में इंगेज्ड भी है तो यह मैं बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा। लेकिन केवल उसका लड़कियों की ओर दिलचस्पी रखना, ये उसकी चॉइस है। इसका मैं हमेशा सम्मान करूंगा - गौरव, मैकेनिकल इंजिनियर

Web Title: People react on the question what will you do if you comes to know that your partner is bi-sexual

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे