इस साल 10 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। ये दिन मां को समर्पित है। इस दिन लोग अपनी मां को स्पेशल फील करवाते हैं। वैसे तो मां के प्यार का कोई मोल नहीं चुकाया जा सकता मगर फिर भी मदर्स डे के दिन लोग अपनी मां को गिफ्ट देते हैं और उन्हें शुक्रिया कहते हैं। मदर्स डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है।
मदर्स डे की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका से हुई। मदर्स डे को पूरी दनिया में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। हलांकि मदर्स डे को मनाने के पीछे बहुत ही साधराण मगर बहुत खास थी मदर्स डे को मनाने की परंपरा। आइए आपको बताते हैं क्यों मनाया जाता है मदर्स डे और कब से हुई थी इसकी शुरुआत।
1912 में हुई थी मदर्स डे की शुरुआत
दरअसल मदर्स डे को मनाने की शुरुआत साल 1912 में हुई थी। बताया जाता है कि एना जार्विस एक प्रतिष्ठित अमेरिकन एक्टिविस्ट थीं जो अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं। उन्होंने कभी शादी नहीं की। उनकी कोई संतान भी नहीं थी। मां की मौत के बाद उन्होंने प्यार जताने कि ले इस दिन की शुरुआत की।
इसी के बाद से 10 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाने की परंपरा शुरू हो गई। संयुक्त राज्य अमेरिका में मातृ दिवस समारोह को पहली बार 20वीं शताब्दी में मनाया गया था। एना ने अपनी मां की याद में एक स्मारक भी बनवाया था। ये स्मारक पश्चिम वर्जीनिया के ग्राफ्टन के सेंट एंड्रयू मैथोडिस्ट चर्च में बनाया गया था।
1914 से हुआ आधिकारिक
साल 1914 में वुड्रो विल्सन ने मदर्स डे मनानने की घोषणा की। इसी के बाद से मदर्स डे को आधिकारिक तौर पर मनाया जाने लगा। इसी के बाद हर साल मई महीने के दूसरे संडे को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया। हलांकि यूके इसे मार्च के चौथे रविवार को मनाता है। वहीं ग्रीस में इसे 2 फरवरी को मनाया जाता है।