कैसे मनाएं मदर्स डे, सोच रहे हैं तो फ़ौरन जानें 5 अमेजिंग आइडियाज, आपकी मां को जरूर आएंगी पसंद
By गुलनीत कौर | Updated: May 6, 2019 08:34 IST2019-05-06T08:34:40+5:302019-05-06T08:34:40+5:30
आने वाली तारीख 12 मई, दिन रविवार को दुनिया भर में मां को समर्पित पर्व 'मदर्स डे' है। यह एक ऐसा खास मौक़ा है जब आप अपनी मन को तोहफा देते हुए दिल से 'थैंक यू' कह सकते हैं।

कैसे मनाएं मदर्स डे
मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के लिए महंगे तोहफे लेना और उन्हें गिफ्ट करके उनके चेहरे पर मुस्कान लाना, शायद चंद लम्हों की खुशी देता है। मगर तोहफों से हटकर अगर उनके लिए कुछ करेनेगे तो लंबे समय तक उनके चेहरे पर मुस्कान रहेगी। हम यहां आपको 5 अमजिंग आइडियाज बताने जा रहे हैं जो काफी सिंपल हैं लेकिन मदर्स डे पर इन्हें ट्राई करने से आपकी मां वाकई खुश हो जाएगी।
1) बेड टी
सुबह बच्चों की आँख खुलने से पहले नहा लेना और उनके लिए चाय नाश्ता बनाकर तैयार रहने वाली मां को अगर उसके उठने पर बिस्तर में ही चाय मिले तो वह फूली नहीं समाएगी। तो फिर मदर्स डे पर कुछ ऐसा ही करें। सुबह जल्दी उठे, मां के लिए चाय नाश्ता बनाएं और उन्हें खिलाएं।
2) डेकोरेशन
अक्सर मन के जन्मदिन पर हम उनके लिए खास सजावट करते हैं लेकिन मदर्स डे भी उनके जन्मदिन से कम थोड़ी ना है। इसदिन भी घर या कम से कम उनके कमरे को सजाएं। ये देख उन्हें खुशी होगी और वे खुद को स्पेशल समझेंगी।
3) उन्हें सोने दें
एक महिला अपने बच्चों, घर और पति के लिए दिनभर बिना रुके काम करती है। उसके लिए सप्ताह के सभी दिन बराबर होते है। लेकिन अगर एक भी दिन उसे आराम करने को मिल जाए तो वह खुद को खुशनसीब मानती है। तो उन्हें यह अच्छा वक्त आप मदर्स डे पर दे सकते हैं। वे जितना चाहें उन्हें सोने दें। तंग ना करें।
4) हैंडमेड कार्ड
गिफ्ट शॉप से कार्ड खरीदकर मां को देना बहुत आसान है। लेकिन आप पूरे मन से अपनी भावनाओं को एकत्रित कर छोटे छोटे लम्हों को संजोते हुए उनके लिए कार्ड बनाएंगे तो उन्हें ज्यादा खुशी मिलेगी। एक ऐसी कार्ड बनाएं जिसमें आपकी और उनकी तस्वीरें हों। पुराणी यादें हों जिन्हें देख उन्हें अच्छा लगे।
यह भी पढ़ें: 12 मई को 'मदर्स डे', इन तोहफों से करें अपनी मां को खुश, कीमत 500 रूपये से कम
5) डिनर
मदर्स डे पर महंगा तोहफा लेने की बजाय रात का डिनर बाहर से आर्डर करें। ताकि इस खास दिन पर भी आपके मां को किचन में घुसकर काम ना करना पड़े। डिनर में उनकी पसंद की चीजें मंगवाएं और अपने हाथों से उन्हें खाना परोसकर खिलाएं। आपकी ये कोशिश वे जिन्दगी भर याद रखेंगी।

