Love Marriage: क्या लव मैरिज में भी जरूरी है कुंडली मिलाना?
By मेघना वर्मा | Updated: February 12, 2020 07:14 IST2020-02-12T07:14:56+5:302020-02-12T07:14:56+5:30
कुंडली मिलान में लड़के और लड़की के नेचर, सेक्सुअल अबिलिटी, एटिट्यूड और टेंडेंसी का मिलान किया जाता है।

Love Marriage: क्या लव मैरिज में भी जरूरी है कुंडली मिलाना?
शादी दो आत्माओं का मिलन होती है। शादी किसी के लिए भी बहुत बड़ी फैसला होता है। हिन्दू धर्म में शादी करने से पहले कुंडली का मिलान करना जरूरी माना जाता है। ये परंपरा होती है कि लड़का और लड़की की कुंडली शादी से पहले मिलाई जाती है और उनके गुण भी मिलाए जाते हैं। माना जाता है कि एक सक्सेसफुल मैरिज के लिए जरूरी है कि आपकी कुंडली मिले।
कुंडली को मिलवाने की ये परंपरा सुनकर अक्सर लोगों के मन में कई सवाल उमड़ते हैं। उन्हीं सवालों में से एक हैं कि क्या लव मैरिज के लिए भी कुंडली मिलान जरूरी है। इस सवाल को दो नजरिए से देखा और समझा जा सकता है। आइए आज आपको बताते हैं कि क्या कहता है इसमें एस्ट्रोलॉजी।
क्या होती है कुंडली मैचिंग
कुंडली मैचिंग में दूल्हा और दुल्हन की कुंडली को एक सक्सेसफुल और खुश मैरिज के लिए मिलाया जाता है। जिसमें दोनों के 36 गुण मिलाए जाते हैं। एक अच्छी और सक्सेसफुल लाइफ के लिए जरूरी है कि कम से कम 18 गुण मिलने ही चाहिए। अगर 18 गुण से कम मिलते हैं तो एस्ट्रोलॉजी ऐसे लोगों की शादी में परेशानी बताती है।
क्या लव मैरिज में जरूरी है कुंडली का मिलान
टीओआई के अनुसार, ये जरूरी होता है कि शादी से पहले उन लोगों की कुंडली का मिलान किया जाए जो एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते। कुंडली मिलान में लड़के और लड़की के नेचर, सेक्सुअल अबिलिटी, एटिट्यूड और टेंडेंसी का मिलान किया जाता है। जिससे पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे के लिए राइट पर्सन हैं या नहीं।
मगर जब दो लोग प्यार में होते हैं तो उनके बीच खुद ब खुद अंडरस्टैंडिंग बन जाती है। जब दोनों के बीच एक अच्छी अंडरस्टैंडिंग हो जाती है तो कुंडली मिलाने को कोई दूसरा मकसद नहीं होता। हां इसके बाद भी कुंडली को सिर्फ इसलिए मिलवाया जाता है ताकि इस बात को बताया जा सकते कि शादी के बाद तलाक या चीटिंग या बच्चों के बारे में कुछ बताया जा सके।
एक अच्छा रिश्ता म्यूचल ट्रस्ट और प्यार के साथ अंडरस्टैंडिंग से बनता है। एक आदमी कभी भी दबाव में की हुई शादी से खुश नहीं होता। अगर हॉरोस्कोप में तलाक का कोई चांस दिख रहा है तो आपका कोई भी एफर्ट आपकी कुंडली को परफेक्ट मैच नहीं बता सकता। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कुंडली पर कम और अपने कर्म के साथ भगवान पर ज्यादा विश्वास रखते हैं। जिसके लिए समय-समय पर पूजा-पाठ और किस्मत पर विश्वास करते हैं।


