Relationship Tips: पार्टनर संग नजदीकियां बढ़ाने में मदद करेंगी ये टिप्स, मजबूत होगा आपका रिश्ता
By मनाली रस्तोगी | Updated: December 14, 2022 15:26 IST2022-12-14T15:26:06+5:302022-12-14T15:26:17+5:30
आप किसी की परवाह करते हैं, यह दिखाने के छोटे-छोटे तरीके हैं, जैसे फूल खरीदना या अपने पार्टनर के लिए कॉफी खरीदना। हालांकि, यदि आप वास्तव में उस रिश्ते को और अधिक सार्थक बनाना चाहते हैं, तो आपको इसे एक कदम और आगे ले जाना होगा।

(Photo credit: Pexel.com)
Relationship Tips: हम सभी चाहते हैं कि हमारे जीवन के महत्वपूर्ण लोग ये जानें कि हम उनकी परवाह करते हैं। हालांकि, कभी-कभी हम महसूस करते हैं कि कनेक्शन लुप्त हो रहा है। हम कुछ समय के लिए संपर्क खो सकते हैं या अपने आप पर थोड़ा बहुत ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। लेकिन एक समय पर हमारे मन और दिमाग में अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के बारे में ख्याल जरूर आता है।
आप किसी की परवाह करते हैं, यह दिखाने के छोटे-छोटे तरीके हैं, जैसे फूल खरीदना या अपने पार्टनर के लिए कॉफी खरीदना। हालांकि, यदि आप वास्तव में उस रिश्ते को और अधिक सार्थक बनाना चाहते हैं, तो आपको इसे एक कदम और आगे ले जाना होगा। किसी रिश्ते को और मजबूत करने की शुरुआत आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को मजबूत करने से होती है।
हालांकि, कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता। इसमें दोनों ओर से प्रयास की आवश्यकता होती है और यह हर व्यक्ति के लिए पिछले अनुभवों और आपकी प्रेम भाषा के आधार पर अलग दिखता है। आपके रिश्ते में जैसे-जैसे आप अनुभवों से गुजरते हैं, आपका रिश्ता बदलावों से गुजरेगा और विकसित होगा। कठिन बातचीत होगी जो हमें असहज करती है। डॉ ललिता ने बताया कि आप अपना रिश्ता और गहरा कैसे कर सकते हैं।
अपनी प्रशंसा दिखाएं
अगर आपके पार्टनर ने कोई काम अच्छा किया है तो उसके लिए उनके प्रशंसा जरूर करें। यही नहीं, अगर आपके पार्टनर में आत्मविश्वास की कमी है या वो कोई काम करने में कतरा रहे हैं तो इस दौरान भी आप उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं।
रिश्ते से दूर अपने आत्म विकास पर काम करें
रिलेशनशिप में होने का मतलब ये नहीं कि आपकी पर्सनल स्पेस खत्म हो गई है या आप अपना आत्म विकास नहीं करेंगे। ध्यान रखें कि रिलेशनशिप के साथ आपका अपना विकास होना भी उतना ही जरूरी है। इस वजह से अपने आपको भी समय दीजिए और आत्म विकास पर काम करिए।
ईमानदार रहें
हर रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है। इसलिए कभी भी किसी चीज या बात के लिए झूठ का सहारा लेने से बचें। अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें। अगर आपको कोई बात खटक रही है तो उसके बारे में सीधे तौर पर अपने पार्टनर से बात करें।
उनकी प्रेम भाषा को समझें
हर इंसान की प्यार दर्शाने की अपनी एक भाषा होती है। अगर आप अपने पार्टनर को खुले शब्दों में प्यार जता रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो भी आपको वैसे ही प्यार जताएंगे। हो सकता है कि उनकी प्रेम भाषा कुछ और हो। बस आपको इसे समझने की जरूरत है।
अपने पार्टनर का सम्मान करें
एक रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति सम्मान होना बहुत जरूरी है। इससे आपसी प्यारी और समझदारी बनी रहती है। इसलिए आप दोनों के बीच कितने भी मतभेद क्यों न हों, लेकिन कभी एक-दूसरे से बदतमीजी से बात न करें या एक-दूसरे की बेइज्जती न करें।