जब किसी के लव प्रपोजल को कहना हो 'ना' तो ऐसे करें खुद को तैयार

By मेघना वर्मा | Updated: January 2, 2020 16:26 IST2020-01-02T16:26:19+5:302020-01-02T16:26:19+5:30

आप किसी नए रिश्ते के लिए अभी तैयार नहीं तो उसे खींचने या टालने से अच्छा सामने वाले को साफ तौर पर ना कह दें।

how to say no to unwanted proposal in hindi | जब किसी के लव प्रपोजल को कहना हो 'ना' तो ऐसे करें खुद को तैयार

जब किसी के लव प्रपोजल को कहना हो 'ना' तो ऐसे करें खुद को तैयार

Highlightsअपनी बातों को साफ तरह से कहना सीखें।जब आप प्रपोज करने वाले को ना कह रहें हों तो उसमें किसी भी तरह का डाउट नहीं रखना चाहिए।

आज के समय में प्यार किसी से भी और कहीं भी हो सकता है। आपको भी कभी ना कभी किसी ने प्रपोज जरूर किया होगा मगर उसे रिजेक्ट करते समय अक्सर आपके दिल में भी डर बना रहता होगा। किसी के कहे आई लव यू को एक्सेप्ट नहीं करते हुए भी आपको कितनी ही परेशानियां झेलनी पड़ी होगीं। 

अगर आप किसी नए रिश्ते के लिए अभी तैयार नहीं तो उसे खींचने या टालने से अच्छा सामने वाले को साफ तौर पर ना कह दें। अगर आप सामने वाले का प्रपोजल स्वीकार नहीं करना चाहतीं तो उन्हें मना करने या ना करहने के लिए कुछ टिप्स को ध्यान में रखना जरूरी है। 

आइए आपको बताते हैं कि किस तरह आप सामने वाले के प्रपोजल को ना कह सकती हैं। 

1. आकलन जरूर करें

अगर आप किसी के प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं करना हो तो उसके पहले खुद से सवाल जरूर करें कि आप ऐसा क्यों करना चाह रहे हैं। जब आप खुद इस बात पर क्लीयर होंगी तो सामने वाले को भी इसके बारे में बता सकेंगी।

2. सहज रहें

जब आप प्रपोज करने वाले को ना कह रहें हों तो उसमें किसी भी तरह का डाउट नहीं रखना चाहिए। उन्हें ना कहते हुए आप किसी भी तरह से असहज ना महसूस करें। जब आप खुद सहज होकर बात एक्सेप्ट करेंगे तो सामने वाला भी इस बात को एक्सेप्ट कर लेगा।

3. साफ कहें

अपनी बातों को साफ तरह से कहना सीखें। अगर आप उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं करना चाहते तो स्पष्ट रूप से ना करें। बात को इधर-उधर घुमाने से सिर्फ और सिर्फ कन्फ्यूजन ही होती है।

4. उनकी भी सुनें

किसी भी रिश्ते में बात कहना जितना जरूरी है उतना ही सुनना भी। इसलिए सिर्फ अपनी बात कहें ही ना सुनना भी सीखें। उनकी बात और उनकी राय जरूर लें। ऐसा करके आप उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे और सामने वाला भी आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा।

5. पॉजिटिव नोट पर करें खत्म

किसी भी रिश्ते को लड़ाई-झगड़े के साथ खत्म ना करें। हर किसी चीज को एक पॉजिटिव नोट पर खत्म करें। ध्यान दें दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता दोस्ती पर ही खत्म हो दुश्मनी पर नहीं।

Web Title: how to say no to unwanted proposal in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे