Life After Lockdown: समय की मांग के अनुसार बदलें अपनी ये 3 आदतें, जीत सकेंगे सभी जंग

By मेघना वर्मा | Updated: June 7, 2020 13:14 IST2020-06-07T13:14:18+5:302020-06-07T13:14:18+5:30

कोरोना संकट खत्म होने के बाद लोगों की जिंदगी वापिस पटरी पर आएगी। चीजों में फिर से बदलाव होगा। हो सकता है बहुत से लोगों के जीवन में बहुत कुछ बदल जाए।

how to get back to work after lockdown, life after lockdown in hindi | Life After Lockdown: समय की मांग के अनुसार बदलें अपनी ये 3 आदतें, जीत सकेंगे सभी जंग

Life After Lockdown: समय की मांग के अनुसार बदलें अपनी ये 3 आदतें, जीत सकेंगे सभी जंग

Highlightsलॉकडाउन के बीच जब सभी अपने घरों में बैठे हैं तो अपने अंदर के हुनर को और जगाइए।खुद को इमोशनली मजबूत रखना जरूरी है।

इस वक्त पूरा देश कोविड-19 से जूझ रहा है। लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने घरों में कैद हैं। सभी की जिंदगी पटरियों से उतर गई है। कोई वर्क फ्रॉम होम कर रहा है तो किसी की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। कई लोगों की जिंदगी पर कई सारा संकट मंडरा रहा है। निकट भविष्य में कोई पुख्ता समाधान नजर नहीं आ रहा है। 

कोरोना संकट खत्म होने के बाद लोगों की जिंदगी वापिस पटरी पर आएगी। चीजों में फिर से बदलाव होगा। हो सकता है बहुत से लोगों के जीवन में बहुत कुछ बदल जाए। इस जिंदगी से ऊबरने के लिए अपने अंदर की बहुत सारी आदतों को हमें बदलना होगा। अपने अंदर कुछ ऐसे हुनर को निखारना होगा जिससे आप अपनी लाइफ को फिर से पुरानी जैसी कर पाएं। 

कुछ टिप्स अपना कर आप अपने अंदर के बदलाव ला सकते हैं-

1. इमोशनली रहें मजबूत

खुद को इमोशनली मजबूत रखना जरूरी है। मानसिक तनाव को खुद से जितना दूर रखेंगे उतना ही खुश रहेंगे। लॉकडाउन के बाद मानसिक तनाव में ज्यादातर महिलाएं ही रहती हैं इसलिए खुद को अंदर से मजबूत बनाए रखें। घर परिवार के साथ ऑफिस के कामों में भी चुनौतियां आ सकती हैं तो खुद को स्ट्रॉन्ग रखें। 

2. खुद के अंदर तलाश करें नया टैलेंट

लॉकडाउन के बीच जब सभी अपने घरों में बैठे हैं तो अपने अंदर के हुनर को और जगाइए। अपने अंदर के कौशल को बाहर निकालिए ताकि प्रोफेशनली आप इसे यूज कर सकें। ये मौजूद समय की मांग भी है कि आपके अंदर नए कौशल हों ताकि आपको लोग अपने साथ जोड़ सकें।

3. बदलाव को स्वीकार करें

लॉकडाउन ने हम सभी की जिंदगीको रोक रखा है। रहन-सहन से लेकर खान-पान तक सभी में बदलाव शामिल हो चुका है। तो इस बदलाव को स्वीकार जरूर करें। मानकर चलें कि हर स्थिति को आप अब फेस कर सकते हैं। अपनी वर्किंग और प्रोफेशनल लाइफ में भी इन बदलावों को स्वीकार करें।

Web Title: how to get back to work after lockdown, life after lockdown in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे