Valentine’s Day: दूरियां भी आपको नहीं कर पाएंगी अलग, लॉन्ग डिसटेंस में भी स्पेशल होगा आपका वैलेंटाइन-ऐसे करें सेलिब्रेट

By मेघना वर्मा | Published: February 11, 2020 09:52 AM2020-02-11T09:52:40+5:302020-02-11T09:52:40+5:30

कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनकी मदद से बिना किसी खर्च के आप लॉन्ग डिस्टेंस में भी वैलेंटाइन डे मना सकते हैं।

how to celebrate valentine's day when you're in a long distance relationship in hindi | Valentine’s Day: दूरियां भी आपको नहीं कर पाएंगी अलग, लॉन्ग डिसटेंस में भी स्पेशल होगा आपका वैलेंटाइन-ऐसे करें सेलिब्रेट

Valentine’s Day: दूरियां भी आपको नहीं कर पाएंगी अलग, लॉन्ग डिसटेंस में भी स्पेशल होगा आपका वैलेंटाइन-ऐसे करें सेलिब्रेट

Highlightsदूसरे शहर में आपका पार्टनर हो तो वैलेंटाइन का मजा खराब हो जाता है। ये वैलेंटाइन सिंगल्स से भी ज्यादा उन्हें दर्द देता है जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं। 

वैलेंटाइन के इस खास मौके पर लोग अपने चाहने वालों के लिए क्या कुछ नहीं करते। कुछ अपने साथी के लिए महंगे गिफ्ट्स खरीदते हैं तो कुछ उनको लेकर किसी महंगे से होटल में खाना खान जाते हैं। मगर ये वैलेंटाइन सिंगल्स से भी ज्यादा उन्हें दर्द देता है जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं। 

दूसरे शहर में आपका पार्टनर हो तो वैलेंटाइन का मजा खराब हो जाता है। मगर कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनकी मदद से बिना किसी खर्च के आप लॉन्ग डिस्टेंस में भी वैलेंटाइन डे मना सकते हैं। इसके लिए ना आपको कहीं जाने की जरूरत होगी, ना कोई रुपये खर्च होगा। 

आप भी जानिए कौन से हैं वो तरीके और कैसे मना सकते हैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप खास वैलेंटाइन डे

1. दिन की शुरूआत हो साथ

वैलेंटाइन डे के दिन सुबह उठकर अपने पार्टनर को कॉल करें और अपनी आवाज के साथ उन्हें जगाएं। ये आपके और आपके पार्टनर दोनों के लिए ही बेहद खास होगा। सुबह का आपका टाइम आप अपने पार्टनर को दें और प्यार भरी बात करके उन्हें जगाएं।

2. देखें एक ही मूवी

वैलेंटाइन डे के दिन को खास बनाने के लिए आज आप दोनों ही अपनी-अपनी जगह से एक-दूसरे के साथ फिल्म देखें। वो फिल्म आप दोनों की कॉमन फेवरेट फिल्म होनी चाहिए। ये खास तब हो जाएगा जब आप दोनों ही फिल्म देखते हुए एक-दूसरे के साथ फोन पर या वीडियो कॉल पर टच में भी रहें।

3. लिखें एक-दूसरे को खत

आज कल के सोशल मीडिया वाले जमाने में लोग बोलकर नहीं व्हॉट्सएप मैसेज पर टाइप करके आई लव यू बोलते हैं। इस वैलेंटाइन इसे खास बनाइए और अपने लव्ड वन को खत लिखकर उन्हें आई लव यू बोलिए। खत, आपके रिश्ते को और भी खास बना देगा।

4. थोड़ा क्रिएटिविटी है जरूरी

अगर आपको आर्ट एंड क्राप्ट का शौक है तो आप इस वैलेंटाइन अपने साथी के लिए थोड़ा क्रिएटिव हो जाएं। उनके लिए कुछ स्पेशल कार्ड या कुछ स्पेशल गिफ्ट अपने हाथों से तैयार करें और उन्हें स्पीड पोस्ट कर दें।

5. हॉबी करें सेलिब्रेट

आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ अपनी-अपनी हॉबी को सेलिब्रेट कर सकते हैं। अगर आप खाना अच्छा बनाते हों साथी के पसंद की चीज बनाएं और उसे खुद खाएं इससे आप खुद को उनके पास फील करेंगे। सिर्फ यही नहीं अगर आप गिटार या म्यूजिक के शौकीन हैं तो अपने पार्टनर के लिए गाना जरूर गाएं और उन्हें सुनाएं।

Web Title: how to celebrate valentine's day when you're in a long distance relationship in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे