इन 6 संकेतों से जानिए कि कहीं एकतरफा तो नहीं आप रिलेशनशिप

By मनाली रस्तोगी | Updated: October 20, 2022 17:19 IST2022-10-20T17:18:56+5:302022-10-20T17:19:05+5:30

अगर आप बार-बार अपनी अहमियत का अंदाजा लगा रहे हैं या पार्टनर की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसा हो सकता है कि आपका रिलेशनशिप एकतरफा हो।

here are 6 signs of a one sided relationship | इन 6 संकेतों से जानिए कि कहीं एकतरफा तो नहीं आप रिलेशनशिप

इन 6 संकेतों से जानिए कि कहीं एकतरफा तो नहीं आप रिलेशनशिप

रिश्तों में स्वाभाविक रूप से लेन-देन होता है। हो सकता है कि एक बार आप किसी को कॉल करके मिलने का प्लान बना रहे हों तो वहीं दूसर और कई बार आपके दोस्त या पार्टनर ही आपसे मिलने का प्लान कर रहे हों। मगर जब ऐसा किसी एक तरफ से न हो रहा हो तो फिर ये एकतरफा हो जाता है। ऐसे में कोई भी रिलेशनशिप परफेक्ट नहीं होता। ये इसपर निर्भर करता है कि अपने रिलेशनशिप के प्रति दोनों पार्टनर्स कितने जिम्मेदार हैं। मगर कई बार अगर सिर्फ कोई एक पार्टनर रिश्ते को सफल बनाने के बारे में सोच रहा है और दूसरा नहीं तो ऐसे रिश्ते बस एकतरफा हो जाते हैं। 

जब हम किसी रिश्ते को एकतरफा करार देते हैं तो हमें बहुत सावधान रहना पड़ता है क्योंकि अलग-अलग दृष्टिकोण और जीवन के अनुभव वाले दो लोग होते हैं। व्यवहार के अन्य कारण भी हो सकते हैं और हमें इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता है कि इसे लेबल करने में जल्दबाजी न करें। ऐसे में डॉ ललिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये उन संकेतों के बारे में बात की है, जिनकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि कही आपका रिलेशनशिप एकतरफा तो नहीं। अगर ऐसा है तो आप कई तरीकों से इसे सही भी कर सकते हैं।

(1) आपको थका हुआ महसूस कराता है।

(2) समय पड़ने पर वे आपके लिए वैसे मौजूद नहीं रहते जैसे आप उनके लिए रहते हैं।

(3) आप ही वो व्यक्ति हैं जो हमेशा उन तक पहुंचते हैं।

(4) आपको ऐसा महसूस होता है कि आपका कोई मीनिंगफुल कनेक्शन नहीं है।

(5) आपका पार्टनर आपके लिए कभी भी किसी ऐसी चीजों का त्याग नहीं करता जो उनके लिए महत्वपूर्ण है।

(6) आप हमेशा ही माफी मांगते हैं।

Web Title: here are 6 signs of a one sided relationship

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे