समुद्र के बीच हार्दिक पांड्या ने नताशा को रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज, इन 7 तरीकों से आप भी करें अपने प्यार का इजहार

By मेघना वर्मा | Updated: January 3, 2020 12:49 IST2020-01-03T12:49:08+5:302020-01-03T12:49:08+5:30

साल 2020 के पहले ही दिन अपनी सर्बियन गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से हार्दिक पांड्या ने सगाई कर ली है। दोनों की सगाई के बाद पूरी दुनिया से उन्हें बधाई संदेश मिल रही हैं।

hardik pandya engaged with natasha: 7 romantic and unique ways to propose your girlfriend | समुद्र के बीच हार्दिक पांड्या ने नताशा को रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज, इन 7 तरीकों से आप भी करें अपने प्यार का इजहार

समुद्र के बीच हार्दिक पांड्या ने नताशा को रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज, इन 7 तरीकों से आप भी करें अपने प्यार का इजहार

Highlightsएक फैमिली डिनर पार्टी में भी आप अपनी गर्लफ्रेंड को सब के सामने प्रपोज कर सकते हैं।स्काई डाइविंग भी आज के समय में प्रपोज करने का बेहतरीन तरीका हो सकता है।

पूरे सोशल मीडिया पर इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और नताशा की इंगेजमेंट की खबरे छाई हुई हैं। साल 2020 के पहले ही दिन अपनी सर्बियन गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से हार्दिक पांड्या ने सगाई कर ली है। दोनों की सगाई के बाद पूरी दुनिया से उन्हें बधाई संदेश मिल रही हैं। हार्दिक का नताशा को प्रपोज करने का स्टाइल बेहद हटकर रहा। दुबई में समुद्र के ऊपर रोमांटिक अंदाज में हार्दिक अपने प्यार का इजहार करते नजर आए। 

उनकी तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। अगर आप भी अपने प्यार का इजहार कुछ अलग और हठके अंदाज में करना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपका रिश्ता मजबूत होगा बल्कि सामने वाले पार्टनर को आप बेहद कास फील करवाएंगे। आज हम आपको ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने लव्ड वन को प्रपोज कर सकते हैं।

ऐसे करें अपने लव्ड वन को प्रपोज

1. शटर स्पीड के बीच

ये एक यूनिक आडिया हो सकता है। फोटोज और डीएएलआर के जमाने में आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को ऐसे प्रपोज कर सकते हैं। इसके लिए कैमरा ऑन करके टाइमर सेट करें और जैसे ही शटर की स्पीड शुरू हो आप अपने लव्ड वन को प्रपोजल रिंग दिखा दें। उनका रिएक्शन कैमरे पर बेहद खूबसूरत लगेगा।

2. फैमिली डिनर

इसे सबसे हिट फॉर्मुला भी कह सकते हैं। एक फैमिली डिनर पार्टी में भी आप अपनी गर्लफ्रेंड को सब के सामने प्रपोज कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ ये बात आप अपने खास से कह पाएंगे बल्कि आपने परिवार वालों को भी अपने दिल की बात बता पाएंगें।

3. डेस्टिनेशन प्रपोजल

ये प्रपोजल बेहद खूबसूरत हो सकता है। आप अपने लव्ड वन के साथ उस जगह जाएं जहां वो जाना चाहते हैं। वेकेशन का बहाना करके आप  उसे प्रपोज भी कर सकते हैं। अगर आप किसी डेजर्ट में घुमने जाते हैं तो वहां कैंपिन करे भी उन्हें प्रपोज कर सकते हैं।

4. लव पोयम

अगर आपको शेरो-शायरी में इंट्रस्ट है तो उनके लिए अपनी लिखी हुई शायरी या लव पोयम गाकर भी उन्हें प्रपोज कर सकते हैं। आपकी लिखी लाइनों को सुनकर आपके पार्टनर बेहद स्पेशल फील करेगा।

5. हॉट एयर बलून

ऑल ओवर इंडिया और वर्ल्ड में हॉट एयर बलून में राइडिंग की जा सकती है। ऐसे में इसके ऊपर भी आप अपने लव्ड वन को प्रपोज कर सकते हैं। उसके ऊपर आप और आपका पार्टनर दोनों ही अकेले रहेंगे इसलिए ये बेहद खास एहसास होगा।

6. स्काई डाइविंग

स्काई डाइविंग भी आज के समय में प्रपोज करने का बेहतरीन तरीका हो सकता है। डाइविंग के दौरान फ्लैग में आई लव यू...विल यू मैरी मी कहकर भी उन्हें प्रपोज कर सकते हैं। जिसे वो बेहद खास अंदाज में देखेंगी।

7. कॉन्सर्ट प्रपोजल

आप चाहें तो किसी कॉन्सर्ट में भी अपनी गर्लफ्रेंड को पूरी भीड़ के सामने प्रपोज कर सकते हैं। हां इस तरीके में आपको थोड़ा जुगाड़ जरूर करना होगा लेकिन यकीन मानिए ये तरीका बेहद खास होगा।

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने नताशा के साथ सगाई का ऐलान अपने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर कर किया। उन्होंने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिन्दुस्तान। 01.01.2020 सगाई।'

Web Title: hardik pandya engaged with natasha: 7 romantic and unique ways to propose your girlfriend

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे