हर रिश्ते में समय के साथ लड़ाइयां होना आम सी बात है। छोटी-छोटी बातों पर अक्सर ही आपके और आपके पार्टनर के बीच नोंक-झोंक हो जाती होगी। इन लड़ाइयों में अक्सर हम ऐसी बातें कह देते हैं जो सामने वाले को हर्ट कर जाती है। कई मामलों में तो ऐसा भी देखा गया है कि एक-दूसरे की बात से आहत होकर लोगों का रिश्ता टूटने की कगार तक भी पंहुच जाता है। इसलिए लड़ाई चाहे जितनी भी बड़ी हो, चाहे जितनी भी गंभीर विषय पर हो लेकिन अपने पार्टनर को नीचे दी हुई लाईन बोलने से पहले दो बार सोच लें।
"तुम नहीं समझोगे"
लड़ाइयां चाहे जिस भी विषय पर हो लेकिन आपका पार्टनर किसी चीज को समझता नहीं है, ऐसा कहना गलत होगा, क्यूंकि अगर वो बात समझते नहीं तो शायद लड़ाई ही ना होती। तो ये लाइन बोलकर आप सामने वाले को हर्ट ना करें। इसका असर आपकी आने वाली लाइफ पर भी पड़ेगा।
"अब हमें अलग हो जाना चाहिए"
अलग होने की बात करने से पहले सोच लीजिए, अक्सर गुस्से में मुंह से कुछ ऐसी बात निकल जाती हैं जिसे भुलाना मुश्किल होता है तो अगली बार लड़ाई में ब्रेकअप की बात करने से पहले सोच लें।
"तुम किसी काम के नहीं हो"
ये सबसे ज्यादा चोट पहुंचाने वाली बात है। आपका पार्टनर आपकी लाइफ का सबसे अहम हिस्सा होता है उसे ऐसा कहकर आप अपने से अलग कर देते हैं। लड़ाई जितनी भी बड़ी हो जिस भी विषय पर हो पर अपने पार्टनर के बारें में ऐसा ना कहें।
"तुम से बात करने का कोई मतलब नहीं है"
किसी भी रिश्ते में प्यार और तालमेल बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है आपसी बातचीत। हर विषय पर खुलकर बात करके आप अपने रिश्ते में होने वाली किसी भी गलतफेहमी को आप दूर कर सकते हैं। ऐसे में लड़ाई के समय ऐसा कहना गलत होता है।