Janta Curfew: आज के दिन ना करें ये 5 काम, देश में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए रहें तैयार

By मेघना वर्मा | Updated: March 22, 2020 08:38 IST2020-03-22T08:38:49+5:302020-03-22T08:38:49+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार यानी 22 मार्च को लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी। कोरोना से इस जंग के लिए सभी रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घरों के अंदर रहने की अपील की गई है। 

don't do these things on Janta Curfew, Coronavirus, COVID-19 India, PM Narendra Modi appeal for Janta Curfew | Janta Curfew: आज के दिन ना करें ये 5 काम, देश में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए रहें तैयार

Janta Curfew: आज के दिन ना करें ये 5 काम, देश में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए रहें तैयार

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये अपील की है कि जनता कर्फ्यू में हमें खुद को अपने ही घरों में सुरक्षित रखें और बाहर ना निकलें।देश में कोरोना के खिलाफ इस जंग के लिए आपको भी कुछ नियमों का पालन खुद से करना चाहिए।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार यानी 22 मार्च को लोगों से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी। आज पूरा देश जनता कर्फ्यू के लिए तैयार  है। कोरोना से इस जंग के लिए सभी रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घरों के अंदर रहने की अपील की गई है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये अपील की है कि जनता कर्फ्यू में हमें खुद को अपने ही घरों में सुरक्षित रखना है। ये कर्फ्यू हमारे संयम की परिक्षा है। आज देश के हर कोने में देशवासी इस संयम को रख रहा है। 

देश में कोरोना के खिलाफ इस जंग के लिए आपको भी कुछ नियमों का पालन खुद से करना चाहिए। जिसकी वजह से आप ना सिर्फ खुद सुरक्षित रहेंगे बल्कि आपकी वजह से दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे।

1. सोशल डिस्टेंसिंग है कूल

जिस तरह पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना का कहर मंडरा रहा है, एक्सपर्ट्स की सलाह है की खुद को सोशली दूर रखें। किसी भी पब्लिक प्लेस पर ना जाएं ना किसी को जाने की सलाह दें। जब तक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो घर से ना निकलें।

2. आईसोलेशन से हो सकेगा बचाव

आईसोलेशन शब्द भले ही कुछ लोगों का डरावना लगता हो मगर इस समय देश के माहौल ऐसे हैं कि खुद को आईसोलेट कर लेना ही अच्छा है। अपने परिवार के साथ अपने घर में रहकर आप अपने परिवार को और दूसरों के परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

3. किसी को घर पर बुलाने से बचें

ये भी नोटिस किया जा रहा है कि इस स्थिति में लोग जब घरों में फ्री हैं तो पार्टीज ऑर्गनाइज कर रहे हैं। अपने करीबी दोस्तों या रिश्तेदारों को घर बुलाकर गैदरिंग की जा रही हैं। इस समय किसी भी तरह से ये गैदरिंग खतरनाक हो सकती है इसलिए किसी को भी इन दिनों अपने घर ना बुलाएं।

4. किसी के घर जाने से बचें

अगर आपको इस जनता कर्फ्यू वाले दिन कहीं किसी के घर से न्यौता या पार्टी के लिए इंविटेशन आया है तो उसे फौरन मना कर दें। साथ ही उन्हें भी पार्टी करने से रोकें। ऐसा करना भी जानलेवा हो सकता है। किसी भी तरह की गैदरिंग में आप ना शामिल हों।

5. फेक न्यूज फैलान से बचें

इस समय भी कुछ लोग ऐसे हैं जो व्हॉसएप या सोशल मीडिया पर आए फॉर्वर्ड न्यूज को बस पास ऑन करने में लगें हैं। ये समय ऐसा है कि किसी भी तरह की फेक न्यूज हम पर ही भारी पड़ सकती है। इसलिए इन फेक न्यूज और अफवाहों से बचिए। 

Web Title: don't do these things on Janta Curfew, Coronavirus, COVID-19 India, PM Narendra Modi appeal for Janta Curfew

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे