Chandra Grahan 2020: साल का पहला ग्रहण आज, पति-पत्नी ना करें ये काम-रिश्ते में आ जाएगी खटास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 10, 2020 10:00 IST2020-01-10T10:00:22+5:302020-01-10T10:00:22+5:30

Chandra Grahan 2020: चन्द्र ग्रहण के काल में वैसे तो कई खास चीजों का ध्यान रखना चाहिए मगर कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें एक पति-पत्नी को ध्यान में रखना जरूरी है।

Chandra Grahan 2020: know the date and time of Chandra Grahan and do-don't on this Chandra Grahan | Chandra Grahan 2020: साल का पहला ग्रहण आज, पति-पत्नी ना करें ये काम-रिश्ते में आ जाएगी खटास

Chandra Grahan 2020: साल का पहला ग्रहण आज, पति-पत्नी ना करें ये काम-रिश्ते में आ जाएगी खटास

Highlightsग्रहण काल के दौरान कुछ भी खाने की मनाही होती है।अक्सर पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर नोक-झोक हो जाती है।

साल 2020 का पहला चन्द्र ग्रहण आज यानी 10 जनवरी को लगने जा रहा है। रात को 10.39 बजे से शुरू हो रहा यह ग्रहण करीब चार घंटे का होगा और रात 2.42 बजे खत्म हो जाएगा। इस साल सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की चाल इस वर्ष दुनियाभर के खगोल प्रेमियों को दो सूर्यग्रहणों और चार चंद्रग्रहणों समेत ग्रहण के 6 रोमांचक दृश्य दिखाएगी।

चन्द्र ग्रहण के काल में वैसे तो कई खास चीजों का ध्यान रखना चाहिए मगर कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें एक पति-पत्नी को ध्यान में रखना जरूरी है। खासकर यदि आपकी शादी नई-नई हुई ही है तो भूलकर भी कुछ चीजों को ग्रहण के दौरान नहीं करना चाहिए। आज हम आपको ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें ग्रहण के समय एक पति-पत्नी को बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

1. ना बनाएं शारीरिक संबंध

ग्रहण काल में पति-पत्नी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो शारीरिक संबंध ना बनाएं। शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के समय शारीरिक संबध बनाना अशुभ होता है। वहीं वैज्ञानिक रूप से भी इस बात को सही बताया गया है। इनके अनुसार ग्रहण के दौरान शारीरिक संबध बनाने से आपके रिश्ते में बुरा असर पड़ता है।

2. ना करें किसी भी तरह की वाद-विवाद

अक्सर पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर नोक-झोक हो जाती है। मगर ध्यान रखें ग्रहण काल के दौरान अपने पार्टनर के साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना पड़े। ऐसा करना आप दोनों के ही बीच के रिश्ते में दरार पैदा कर सकते हैं। 

3. ना खाएं बाहर की बनी कोई भी चीज

ग्रहण काल के दौरान कुछ भी खाने की मनाही होती है। साइंस के अनुसार भी ग्रहण के दौरन कुछ खाना उचित नहीं। इससे हानिकारक तरंगें खाने को दूषित करती हैं। तो अगर आप अपने पति या पत्नी के साथ बाहर इंज्वॉय करने जा रहे हैं तो बाहर की चीजों को कतई ग्रहण ना करें।

इस साल कब-कब लगेगा ग्रहण

इस साल पांच और छह जून की दरम्यानी रात दूसरा उपच्छाया चंद्रग्रहण लगेगा। यह ग्रहण भी भारत में दिखाई देगा। 21 जून को वलयाकार सूर्यग्रहण होगा। उसे भी भारत में देखा जा सकेगा। इसके बाद पांच जुलाई और 30 नवंबर को सिलसिलेवार दो उपच्छाया चंद्रग्रहण लगेंगे। हालांकि, दोनों ग्रहण भारत में नहीं देखे जा सकेंगे, क्योंकि दोनों खगोलीय घटनाएं जब होंगी उस वक्त भारत में दिन होगा। 

साल का छठा और आखिरी ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लगेगा। यह ग्रहण भी भारत में नहीं दिखेगा, क्योंकि उस वक्त देश में रात होगी। वहीं बता दें साल 2019 में दुनिया के अलग-अलग इलाकों में तीन सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण नजर आए थे।

Web Title: Chandra Grahan 2020: know the date and time of Chandra Grahan and do-don't on this Chandra Grahan

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे