ये संकेत बताते हैं कि आप दोनों का रिश्ता अब खत्म होने की कगार पर है

By मेघना वर्मा | Updated: December 28, 2017 12:07 IST2017-12-28T10:05:56+5:302017-12-28T12:07:15+5:30

प्यार के रिश्ते में तब तक ही रहें जब तक यो बोझ ना मालूम हो, जिस समय आपका रिश्ता आपको बोझ लगने लगे समझ लीजिए अब ब्रेकअप का समय आ गया है।

Breakup status: you must have to know that when you need to move on with your relationship | ये संकेत बताते हैं कि आप दोनों का रिश्ता अब खत्म होने की कगार पर है

ये संकेत बताते हैं कि आप दोनों का रिश्ता अब खत्म होने की कगार पर है

प्यार का रिश्ता भरोसे और दिल का रिश्ता होता है, लेकिन कभी-कभी इस रिश्ते को चलाना मुश्किल भी हो जाता है। अपने रिश्ते को लेकर अगर आप भी कंफ्यूज हैं तो परेशान मत होइए, आज हम आपको ऐसे ही कुछ संकेत बताने जा रहे हैं जो आपके रिश्ते को समझने में आपकी मदद करेगा। कुछ ऐसे संकेत या आपके पार्टनर के बीच होने वाली बातों पर हम आज चर्चा करेंगे, हो सकता है इन सारी बातों को पढ़कर आपकी दुविधा दूर हो जाए और आपको समझ आ जाए की अब अपने प्यार के रिश्ते को खत्म करने का सही समय आ गया है।

जब महीनों से आपकी बात न हुई हो

किसी भी रिश्ते में आपसी बातचीत होना बहुत जरूरी है। अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच महीनों से किसी विषय पर बात नहीं हुई है तो ये संकेत है की अब आपका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। जल्द-से जल्द अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें और इसका हल निकालें।

जब एक-दूसरे के दोस्तों और रिश्तेदारों से कटने लगे हों

अपने पार्टनर के दोस्तों या परिवार वालों से मिलने में आप हिच-किचाने लगे हों। ऐसी स्थिति में अपने पार्टनर से बातें क्लियर करें। कुछ समय निकालकर सिर्फ एक-दूसरे को समय दें और प्रॉब्लम कहां आ रही है इसे समझ कर उसका हल निकाले।

जब लड़ने के लिए भी आप के पास बात ना हो

कहते हैं जहां प्यार वहां लड़ाई, लेकिन अगर आपके पार्टनर के साथ लड़ाई करना भी आपको बोझ लगने लगे तो समझ लीजिए आपका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है।

जब बार-बार आप ब्रेकअप की बात करने लगें

अपने रिश्ते में हर लड़ाई या छोटे-छोटे झगड़ों के बाद आपको ब्रेकअप का ख्याल आने लगे, तो समझ लीजिए आपका रिश्ता खतरे में है। किसी भी रिश्ते में चाहे जितनी लड़ाइयां हो जाए लेकिन ब्रेकअप का ख्याल तभी आता है जब आप अपने रिश्ते से ऊब चुके हों और अब रिश्ता खत्म करना चाहते हों। 

जब आपको अपने पार्टनर के साथ आपका भविष्य ना दिखे

जब आपको अपने पार्टनर के साथ अपना कोई भविष्य नजर ना आए तो आपको अपना रिश्ता वहीं खत्म कर देना चाहिए। किसी भी रिश्ते का लक्ष्य शादी होती है और अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपनी शादी को नहीं देख पा रहे हैं तो अब समय आ गया है कि अपने रिश्ते को खत्म कर दें।

किसी भी रिश्ते को जबरदस्ती खींचना ना सिर्फ आपके लिए स्ट्रेस फुल हो सकता है बल्कि इससे आपकी सेहत और काम पर भी फर्क पड़ सकता है। ऐसे किसी रिश्ते में अगर आप भी हों तो सही समय देख कर उसे खत्म करें और अपनी नई जिन्दगी की शुरुआत कीजिए।

Web Title: Breakup status: you must have to know that when you need to move on with your relationship

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे