Relationship Tips: टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहने से बेहतर है ब्रेकअप, जानिए क्या है वजह

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 18, 2022 14:42 IST2022-07-18T14:41:37+5:302022-07-18T14:42:10+5:30

हर रिश्ते में मनमुटाव होना आम बात है, लेकिन अगर आप दोनों के बीच रोजाना किसी न किसी छोटी सी बात को लेकर बहसबाजी होती है तो ये शुरुआती लक्षण है कि आपका रिलेशनशिप दिन पर दिन टॉक्सिक होता जा रहा है। टॉक्सिक रिलेशनशिप कई कारणों से आपके लिए अच्छा नहीं।

Breakup is better than a Toxic Relationship Here is why | Relationship Tips: टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहने से बेहतर है ब्रेकअप, जानिए क्या है वजह

Relationship Tips: टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहने से बेहतर है ब्रेकअप, जानिए क्या है वजह

Highlightsजब रिलेशनशिप टॉक्सिक हो जाए और आप दोनों इसे सुलझा ना पाएं तो बेहतर है कि आप ब्रेकअप कर लें।टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहने से बेहतर अलग हो जाना होता है।

Relationship Tips: जब हम किसी भी रिश्ते में आते हैं तो हम बहुत सचेत होते हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं और हम अपने पार्टनर को खुश करने के लिए उत्सुक होते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ हमारे दिमाग का अचेतन हिस्सा हावी हो जाता है।

दरअसल, रिश्ते के शुरुआत में अधिकांश कपल्स अपना हनीमून पीरियड एन्जॉय करते हैं, लेकिन जब ये समय खत्म हो जाता है तो कई कपल्स में लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं। आए दिन होने वाले लड़ाई-झगड़ों की वजह से कई बार रिलेशनशिप काफी टॉक्सिक हो जाता। मगर जब रिलेशनशिप टॉक्सिक हो जाए और आप दोनों इसे सुलझा ना पाएं तो बेहतर है कि आप ब्रेकअप कर लें। टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहने से बेहतर अलग हो जाना होता है।

मानसिक स्वास्थ्य नहीं होता खराब

जब आप किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप में होते हैं तो इसका आपके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। जब तक आपका मानसिक स्वास्थ्य सही नहीं होगा तब तक आपका किसी काम में मन नहीं लगेगा। यही नहीं, आप अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी बैलेंस नहीं रख पाएंगे। मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर ना पड़े इसके लिए आपका टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलना ही बेहतर है।

बुरा बर्ताव

टॉक्सिक रिलेशनशिप में हो सकता है कि आपका पार्टनर कई बार आपके साथ बुरा बर्ताव करता हो। इस दौरान आपको पार्टनर इग्नोर भी कर सकता है। अगर आपका पार्टनर आपके साथ लंबे समय से बुरा बर्ताव कर रहा है तो एक समय के बाद आपका स्वाभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा।  इसलिए जरूरी है कि आप इस खराब माहौल से बाहर निकलें।

कम्युनिकेशन की कमी

टॉक्सिक रिलेशनशिप में कई बार पार्टनर्स के बीच कम्युनिकेशन की कमी हो जाती है। अगर आप पूरी शिद्दत से रिश्ते को अपना बेस्ट दे रहे हैं और इसके बावजूद आपका पार्टनर इसकी सरहाना ना करके आपको अंडरएस्टीमेट कर रहा है तो ये आपके लिए एक संकेत है कि आपको इस रिश्ते से बाहर निकलना है। 

किसी बात में नहीं किया जाता शामिल

अगर आपका पार्टनर आपको किसी भी बात में शामिल नहीं करता है तो यहां थोड़ी दिक्कत वाली बात है। दरअसल, हर रिश्ते तभी सफल हो सकता है जब आप दोनों एक टीम की तरह काम करें। जब तक आप दोनों एकसाथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाने का कम नहीं करेंगे तब तक आप दोनों कभी सफल नहीं हो पाएंगे। 

Web Title: Breakup is better than a Toxic Relationship Here is why

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे