अधिकांश पुरुष पहली डेट पर पार्टनर से बोलते हैं ये 4 झूठ, स्टडी में हुआ खुलासा

By मनाली रस्तोगी | Published: January 28, 2022 05:23 PM2022-01-28T17:23:37+5:302022-01-29T09:34:34+5:30

हर व्यक्ति के लिए उसकी पहली डेट बेहद खास होती है। ऐसे में हर इंसान चाहता है कि वो पहली बार में ही अपने पार्टनर को इम्प्रेस कर ले। ऐसे में एक स्टडी के मुताबिक ज्यादातर पुरुष अपनी पहली डेट पर पार्टनर से ये 4 झूठ बोलने से बाज नहीं आते हैं।

according to study these are four lies men tell on their first date | अधिकांश पुरुष पहली डेट पर पार्टनर से बोलते हैं ये 4 झूठ, स्टडी में हुआ खुलासा

अधिकांश पुरुष पहली डेट पर पार्टनर से बोलते हैं ये 4 झूठ, स्टडी में हुआ खुलासा

Highlightsपहली डेट पर झूठ बोलने से बाज नहीं आते ज्यादातर मर्दअपनी पहली डेट पर पार्टनर से भूलकर ना बोलें झूठपहली डेट हर कपल के लिए खास होती है

पहली डेट हर व्यक्ति के लिए बेहद खास होती है। पहली डेट इतनी स्पेशल होती है कि हर कोई अपने पार्टनर को पहली बार में इम्प्रेस करना चाहता है। ऐसे में कई बार पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के चक्कर में कुछ ऐसे झूठ बोल देते हैं, जो उन्हें नहीं बोलने चाहिए। अगर आप भी पहली डेट पर जा रहे हैं और इसके लिए काफी उत्साहित हैं तो पार्टनर के सामने कभी भी ये चार झूठ मत बोलिए। 

दरअसल, नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Journal of Personality and Social Psychology की स्टडी कहती है कि अधिकांश पुरुष अपनी पहली डेट पर ये 4 झूठ बोलने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे में अगर आप भी पहली डेट पर जा रहे हैं, तो इन चार बातों का ख्याल रखिए ताकि आप अपनी गर्लफ्रेंड से ये झूठ ना बोलें।

जॉब को लेकर बोलते हैं झूठ

ज्यादातर पुरुष पहली डेट पर अपनी जॉब प्रोफाइल को लेकर झूठ बोलते हैं। वो इस दौरान अपनी नौकरी के बारे में काफी बढ़ाकर अपने पार्टनर के सामने पेश करते हैं। यही नहीं, पुरुष महिला को आकर्षित करने के लिए अपनी कंपनी से जुड़ी चीजों को इस्तेमाल करने से भी बाज नहीं आते हैं। साथ ही, इस दौरान पुरुष महिला को ये भी एहसास दिलाते हैं कि वो अच्छे पद पर कार्यरत हैं। 

घर से जुड़ी बातों को लेकर भी बोलते हैं झूठ

पहली डेट पर अधिकांश पुरुष अपने नए अपार्टमेंट या घर को लेकर भी पार्टनर के सामने झूठ बोलते हैं। दरअसल, पुरुष महिला को इम्प्रेस करने के लिए अपने घर के बारे में अच्छी व रोमांटिक बातें करते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करना काफी कूल होता है। साथ, वो अपने पेरेंट्स से जुड़े भी मजेदार किस्से सुनाते हैं। 

कूल रहने का करते हैं प्रयास

कोई भी पुरुष अपनी चिंता को लेकर पहली डेट पर बात नहीं करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकांश पुरुष पार्टनर को ये दिखाने का प्रयास करते हैं कि वो काफी स्वतंत्र और शांत स्वभाव के इंसान हैं। दरअसल, पुरुषों को लगता है कि वो अपनी डेट के सामने जितना फ्रेंडली रहने की कोशिश करेंगे वो उन्हें उतना ही कूल समझेगी और रिलैक्स फील करेगी। 

शराब-सिगरेट पीने की आदत

आजकल ज्यादातर पुरुषों को शराब और सिगरेट पीने की लत होती है। मगर वो कभी भी पहली डेट पर पार्टनर के सामने इस बात का जिक्र नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि महिलाएं ऐसे पुरुषों को डेट करना पसंद नहीं करती हैं, जिन्हें शराब और सिगरेट पीने की लत हो। यही वजह है कि कई पुरुषों जब रिलेशनशिप में ज्यादा समय बीत जाता है तब अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी इस आदत के बारे में बताते हैं। 

Web Title: according to study these are four lies men tell on their first date

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे