Relationship Tips: झगड़े के बाद पार्टनर संग इन टिप्स की मदद से करें सुलह, बन जाएगी बिगड़ी बात

By मनाली रस्तोगी | Published: June 22, 2023 06:05 PM2023-06-22T18:05:04+5:302023-06-22T18:05:11+5:30

हर रिलेशनशिप में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है। हालांकि, मनमुटाव के बाद शान्ति से बैठकर पार्टनर के साथ आपसी सुलह करना एक बेहतर तरीका है।

6 tips for repairing a relationship after a fight | Relationship Tips: झगड़े के बाद पार्टनर संग इन टिप्स की मदद से करें सुलह, बन जाएगी बिगड़ी बात

(फाइल फोटो)

Relationship Tips: हर रिलेशनशिप में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है। हालांकि, मनमुटाव के बाद शान्ति से बैठकर पार्टनर के साथ आपसी सुलह करना एक बेहतर तरीका है। मगर कई बार लोग ऐसा नहीं करते हैं। हर कपल अलग होता है। ऐसे में अपने लड़ाई-झगड़े आपको कैसे सुलझाने हैं, ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है। डॉ ललिता ने बताया है कि झगड़े के बाद पार्टनर के साथ कैसे सुलह कर सकते हैं।

-जब चीजें निश्चित रूप से शांत हो जाएं, तो मुद्दे की जड़ पर वापस आएं।

-अपने कार्यों के लिए स्वयं जिम्मेदार बनें। जो कुछ हुआ उसमें अपने साथी पर ध्यान दें। माफ़ी मांगने से न डरें।

-दूरी के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ब्रेक लें और जब आपके पास खुद को फिर से तैयार करने का समय हो तो वापस आएँ।

-इसे सीखने और बढ़ने के अवसर के रूप में उपयोग करें।

-अपने साथी के दृष्टिकोण को सक्रिय रूप से सुनें और आपके कारण हुई किसी भी चोट को स्वीकार करें और अपना पक्ष साझा करें।

-भविष्य के लिए एक योजना बनाएं।

Web Title: 6 tips for repairing a relationship after a fight

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे