Relationship Tips: बिजी शेड्यूल के बीच पार्टनर संग बिताना है क्वालिटी टाइम, तो आपके काम आएंगे ये 5 टिप्स
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 16, 2022 13:03 IST2022-08-16T13:03:36+5:302022-08-16T13:03:41+5:30
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बार पार्टनर्स एक-दूसरे को सही से टाइम नहीं दे पाते हैं। ऐसे में अक्सर ही पार्टनर्स अकेला महसूस करने लगते हैं। इसी क्रम में जानिए कि बिजी शेड्यूल के बीच आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम कैसे बिता सकते हैं।

Relationship Tips: बिजी शेड्यूल के बीच पार्टनर संग बिताना है क्वालिटी टाइम, तो आपके काम आएंगे ये 5 टिप्स
Relationship Tips: हमारी व्यस्त दिनचर्या हमें अपने प्रियजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बहुत कम समय देती है। एक ही छत के नीचे रहने के बावजूद पार्टनर्स अलग-थलग महसूस कर सकते हैं और यह हमारे तनावग्रस्त दिमाग और अंतहीन टू-डू सूचियों के कारण स्वाभाविक है। ऐसे में अक्सर ही पार्टनर्स अकेला महसूस करने लगते हैं। इसी क्रम में जानिए कि बिजी शेड्यूल के बीच आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम कैसे बिता सकते हैं।
साथ में करें कुछ नया
आप आपसी हॉबी भी उठा सकते हैं या कुछ अलग और नया ट्राई कर सकते हैं। यह एकसाथ योग करने, बाइक चलाने, कपल डांस या पेंटिंग क्लास आदि में दाखिला लेने से लेकर कुछ भी हो सकता है। विचार एकसाथ मजे करना है।
सेक्सुअल गेम खेलें
सेक्स को सक्रिय रखना हमेशा एक अच्छा विचार है। शारीरिक अंतरंगता आपके बंधन को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है।
एकसाथ अपने भविष्य की योजना बनाएं
फैमिली प्लानिंग करना कोई बुरी बात नहीं। यह वित्तीय नियोजन हो सकता है या सिर्फ एकसाथ परिवार के लिए योजना बना सकता है। नाव को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त निर्णय लेना एक महत्वपूर्ण कार्य है।
एक दूसरे को सरप्राइज दें
अपने पार्टनर को समय-समय पर सरप्राइज देते रहने से रिलेशनशिप में ताजगी बनी रहती है। इससे रिश्ता बोरिंग और थका हुआ नहीं लगता है। इसलिए क्वालिटी टाइम बिताने के लिए कभी-कभी पार्टनर को सरप्राइज देना चाहिए।