5 दर्दनाक संकेत जो बताते हैं कि आप 'एक तरफा मोहब्बत' में हैं

By गुलनीत कौर | Updated: December 28, 2018 12:42 IST2018-12-28T12:42:23+5:302018-12-28T12:42:23+5:30

आप उनकी हर छोटे-बड़े काम में मदद करते हैं लेकिन जब उनकी बारी आती है तो वे खुद को दुनिया के सबसे व्यस्त इंसान के रूप में पेश करते हैं। उनके पास आपका छोटा-सा काम करने का भी समय नहीं है और हजार बहाने बनाते हैं।

5 signs that you are in one sided love relationship with your partner | 5 दर्दनाक संकेत जो बताते हैं कि आप 'एक तरफा मोहब्बत' में हैं

5 दर्दनाक संकेत जो बताते हैं कि आप 'एक तरफा मोहब्बत' में हैं

''एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है, औरों के रिश्ते की तरह ये दो लोगों में नहीं बंटती, सिर्फ मेरा हक है इसपे''... ऐ दिल है मुश्किल फिल्म का यह डायलाग बेहद फेमस हुआ था। इस डायलाग ने उन दीवानों की हिम्मत और भी बढ़ा दी और बताया कि एक तरफा प्यार भी खास हो सकता है। लेकिन क्या वाकई एक तरफा मोहब्बत करना सही है?

खैर सही या गलत से इतर हम सच्चाई की बात करेंगे। यह सच है कि लोग एक तरफा मोहब्बत कर बैठते हैं। शुरुआत में नहीं तो रिश्ता खत्म होते होते लोगों की मोहब्बत एक तरफा हो ही जाती है। ना चाहते हुए भी वे कुछ समय के बाद उस रिश्ते में खुद को अकेला पाते हैं। और इसके जिम्मेदार भी वे खुद ही होते हैं।

जब आप प्यार में होते हैं तो अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए कुछ भी कर गुजरने की ठान लेते हैं। हमेशा कुछ ऐसा प्लान करते हैं जिससे उन्हें खुशी मिले। आप दोनों का रिश्ता अच्छा बने। लेकिन क्या वक्त बीतने के साथ आपको यह एहसास होता है कि ये सारी कोशिश सिर्फ आपकी ओर से हो रही हैं?

लेकिन सामने वाला व्यक्ति शुरू से लेकर आज तक ज्यों का त्यों ही है। उसमें कोई बदलाव नहीं आया है। इसलिए इस तरह का रिश्ता एक तरफा मोहब्बत का नाम लेते हुए खत्म हो जाता है। एक तरफा मोहब्बत के साथ चल रहे रिश्ते में ऐसा क्या होता है जो उसे इस तरह से खत्म होना पड़ता है, आइए जानते हैं 5 बड़े संकेतों के माध्यम से।

1) हर बार आप ही बात शुरू करते हैं

आपका बॉयफ्रेंड या आपकी गर्लफ्रेंड, जब आपके साथ होते हैं तो वे बातचीत करने में अधिक रूचि नहीं रखते। हर बार आप ही आगे बढ़कर बात करते हैं और उस डेट को सफल बनाने की कोशिश करते हैं। कब मिलना है, कहाँ मिलना है, मिलकर क्या नया करना है, अगर हर प्लान आप बना रहे हैं तो यह दर्शाता है कि हो ना हो आप एक तरफा प्यार के रिश्ते में बंधे हुए हैं। 

2) वो आपके लिए कुछ नहीं करते

आप उनकी हर छोटे-बड़े काम में मदद करते हैं लेकिन जब उनकी बारी आती है तो वे खुद को दुनिया के सबसे व्यस्त इंसान के रूप में पेश करते हैं। उनके पास आपका छोटा-सा काम करने का भी समय नहीं है और हजार बहाने बनाते हैं। यह साफ दर्शाता है कि उन्हें आपकी मदद करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ऐसा केवल भावनाओं के अभाव के कारण ही होता है।

3) वो आपकी जगह किसी और को चुनते हैं

आप दोनों की मीटिंग का प्लान आप बनाते हैं लेकिन आपके साथ मीटिंग नहीं करनी है, इस बात की पहल उनकी ओर से होती है। क्योंकि उनकी लाइफ में आपसे इम्पोर्टेन्ट कली और है। वे दोस्त, फॅमिली मेम्बर या कोई भी और हो सकता है। बार-बार आपके प्लान कैंसिल करके किसी और को समय देना इस बात का संकेत है कि उन्हें आपकी फीलिंग्स की कदर नहीं।

यह भी पढ़ें: नए साल में पार्टनर के साथ ना हो झगड़ा, बना रहे दोनों के बीच प्यार, तो उनसे करें ये एक वादा

4) गलती ना होने पर भी आप माफी मांगते हैं

रिश्ता कहीं टूट ना जाए, इसलिए गलती ना होने पर भी आप आगे बढ़कर माफी मांगते हैं और मामले को खत्म करने की कोशिश करते हैं। यह आपका प्यार है, जो आप इस तरह का कदम उठाते हैं। लेकिन यह कब तक चलेगा? अगर आपको किसी बात का बुरा लगा है तो यह आपके पार्टनर की जिम्मेदारी बनती है कि वो आकर आपको सपोर्ट करे। ना कि हर बार आपको झुकाकर माफी मंगवाए। इस तरह का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलता है।

5) आप हमेशा स्ट्रेस में रहते हैं

आप दोनों का रिश्ता सही नहीं चल रहा है। छोटी छोटी बातों पर झगड़ा हो रहा है। ऐसे में आप बात करना चाहते हैं लेकिन वो नहीं। आप मुश्किलों को सुलझाना चाहते हाँ लेकिन वो नहीं। इन सभी कारणों से केवल आप परेशान हैं, लेकिन वो नहीं। यह साफ बताता है कि प्यार केवल आपको है और उन्हें नहीं ! बेहतर है कि अपने प्यार के इस परिंदे को इस दर्दनाक पिंजरे से आजाद कर दें। क्या पता उस परिंदे को नया आसमान मिल जाए। 

Web Title: 5 signs that you are in one sided love relationship with your partner

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे