राजस्थान: वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हैमरेज, सीएम गहलोत ने की मुलाकात-डॉक्टरों की टीम को अच्छे से इलाज का दिया निर्देश

By आजाद खान | Updated: August 28, 2023 08:11 IST2023-08-28T08:05:08+5:302023-08-28T08:11:05+5:30

बता दें कि रामेश्वर डूडी राज्य में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक है। डूडी वर्तमान में राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

Rajasthan Senior Congress leader Rameshwar Dudi suffered brain haemorrhage CM Gehlot came to meet him instructed team of doctors | राजस्थान: वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हैमरेज, सीएम गहलोत ने की मुलाकात-डॉक्टरों की टीम को अच्छे से इलाज का दिया निर्देश

फोटो सोर्स: Facebook@officialrameshwardudi

Highlightsराजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हैमरेज हो गया है। ऐसे में सीएम गहलोत ने उनसे मुलाकात कर डॉक्टरों से उनका हेल्थ अपडेट लिया है। यही नहीं सीएम ने डॉक्टरों की टीम को सही से इलाज का निर्देश भी दिया है।

जयपुर: राजस्थान सरकार के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज हो गया है और वे अस्पताल में भर्ती है। रविवार को उनका ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके बाद उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

बयान के अनुसार, इसकी जानकारी मिलने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अस्पताल में डूडी से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली है। बता दें कि डूडी की गिनती राजस्थान के कद्दावर नेताओं में होती है और उनके इस तरह से बीमार पड़ने से कांग्रेस को काफी नुकसान भी हो सकता है। 

डूडी फिलहाल हैं वेंटिलेटर पर

रविवार को उनके जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती होने से पहले डूडी को जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में, उन्हें सर्जरी के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की सलाह पर सवाई मान सिंह (एसएमएस अस्पताल) में स्थानांतरित कर दिया गया था। 

बता दें कि डूडी सुबह करीब नौ बजे अपने घर पर बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। मुख्यमंत्री के आगमन के बाद राजस्थान से शीर्ष डॉक्टरों की एक टीम को वहां बुलाया गया था। डूडी की हालत काफी नाजुक है और फिलहाल वे वेंटिलेटर पर हैं।

सीएम गहलोत ने डॉक्टरों की टीम को बुलाकर सही से इलाज की बात कही

यही नहीं आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि गहलोत ने सरकारी एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अचल शर्मा और निजी अस्पताल के अन्य डॉक्टरों को भी बुलाया और डूडी के इलाज के संबंध में विस्तृत निर्देश भी दिए हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि 60 साल के डूडी 2013 से 2018 तक राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। उनकी गिनती राज्य में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है। डूडी वर्तमान में राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं।
 

Web Title: Rajasthan Senior Congress leader Rameshwar Dudi suffered brain haemorrhage CM Gehlot came to meet him instructed team of doctors

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे