Griha Lakshmi Guarantee: हर परिवार में एक महिला को सालाना 10000 रुपए, 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, जानें सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2023 08:19 PM2023-10-25T20:19:28+5:302023-10-25T20:21:49+5:30

Rajasthan Congress Griha Lakshmi Guarantee: 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की अपनी मौजूदा योजना का विस्तार करते हुए सभी 1.04 करोड़ परिवारों को इसके दायरे में लाने की घोषणा भी की।

Rajasthan Congress Griha Lakshmi Guarantee Rs 10000 annually woman in every family gas cylinder 1-04 crore families for Rs 500 know CM Ashok Gehlot announcement | Griha Lakshmi Guarantee: हर परिवार में एक महिला को सालाना 10000 रुपए, 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, जानें सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा

file photo

Highlights झुंझुनू के अरड़ावता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इन दो 'गारंटियों' की घोषणा की।अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं।गृहलक्ष्मी गारंटी-हर घर में एक महिला को साल में एक बार 10,000 रुपए दिए जाएंगे।

Rajasthan Congress Griha Lakshmi Guarantee: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में महिलाओं के लिए बड़ी चुनावी घोषणा करते हुए बुधवार को कहा कि दोबारा सरकार बनने पर हर परिवार में एक महिला को सालाना 10000 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

गहलोत ने इसके साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की अपनी मौजूदा योजना का विस्तार करते हुए सभी 1.04 करोड़ परिवारों को इसके दायरे में लाने की घोषणा भी की। उन्होंने झुंझुनू के अरड़ावता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इन दो 'गारंटियों' की घोषणा की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं।

गहलोत ने सभा के बाद 'एक्स' पर लिखा,‘‘गृहलक्ष्मी गारंटी-हर घर में एक महिला को साल में एक बार 10,000 रुपए दिए जाएंगे। कांग्रेस के चुनाव जीतने के कुछ दिन बाद ही गृहलक्ष्मी गारंटी योजना की शुरुआत की जाएगी।’’ उन्होंने लिखा,‘‘मैंने यह निश्चय किया है कि 2030 तक राजस्थान को देश का ‘नंबर वन’ राज्य बनाना है।

लेकिन ऐसा करने के लिए महिलाओं का योगदान जरूरी है। इसके लिए आज प्रियंका गांधी ने राजस्थान की महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए एक नई पहल की है।’’ इसके साथ ही 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर संबंधी घोषणा के बारे में उन्होंने लिखा,‘‘कांग्रेस पूरे राजस्थान में किसी भी घर में अंगीठी या लकड़ी पर खाना नहीं बनने देगी।

इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना- जिससे सिलेंडर सिर्फ 500 में भरवाया जाता है- के तहत अब एक करोड़ चार लाख परिवारों को सिलेंडर दिया जाएगा। बस कांग्रेस के चुनाव जीतने के कुछ दिनों में ही।’’ राजस्थान की 200 विधानसभा सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

Web Title: Rajasthan Congress Griha Lakshmi Guarantee Rs 10000 annually woman in every family gas cylinder 1-04 crore families for Rs 500 know CM Ashok Gehlot announcement

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे