गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या, कोर्ट ले जाने के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

By विनीत कुमार | Published: July 12, 2023 02:10 PM2023-07-12T14:10:51+5:302023-07-12T14:26:23+5:30

राजस्थान के भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई। पुलिस जब कुलदीप जघीना को कोर्ट ले जा रही थी, तभी अन्य अपराधियों ने उस पर हमला बोल दिया।

Gangster Kuldeep Jaghina shot dead by criminals in Rajasthan's Bharatpur | गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या, कोर्ट ले जाने के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

राजस्थान में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या (प्रतिकात्मक तस्वीर)

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की दिनदहाड़े पुलिस हिरासत में अन्य अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बुधवार की है। हत्या के आरोपी कुलदीप जघीना को मारने से पहले अपराधियों ने पुलिस की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और फिर स्थिति का फायदा उठाते हुए गैंगस्टर को गोली मार दी।

यह गोलीबारी तब हुई जब पुलिस गैंगस्टर को जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट ले जा रही थी। मृतक कुलदीप हत्या के एक मामले में संलिप्त था और जेल में बंद था। यह वारदात जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर अमोली टोल प्लाजा के पास हुई। यह जगह जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर है।

कुलदीप जघीना पर भाजपा नेता की हत्या का था आरोप

कुलदीप जघीना पर भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना की हत्या का आरोप था। राजस्थान के भरतपुर में भाजपा नेता की करीब 10 महीने पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर दो बाइक और इतनी ही कारों में आए थे और कृपाल सिंह पर उस समय गोलियां बरसा दी जब वह रविवार रात सर्किट हाउस से अपनी कार में घर जा रहे थे। भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली के करीबी सहयोगी सिंह को हमले में सात गोलियां लगी थी। पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद के चलते भाजपा नेता की हत्या की गई थी।

Web Title: Gangster Kuldeep Jaghina shot dead by criminals in Rajasthan's Bharatpur

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे