Assembly Elections 2023: "नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कर्नाटक में बजरंगबली के नारे लगाए, सरकार कांग्रेस की बन गई", अशोक गहलोत का सीधा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 13, 2023 06:56 AM2023-11-13T06:56:15+5:302023-11-13T06:59:43+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बेहद कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जहां भी जाते हैं, उनका काम केवल लोगों को गुमराह करना है।

Assembly Elections 2023: "Narendra Modi and Amit Shah raised slogans of Bajrangbali in Karnataka, government formed by Congress", direct attack by Ashok Gehlot | Assembly Elections 2023: "नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कर्नाटक में बजरंगबली के नारे लगाए, सरकार कांग्रेस की बन गई", अशोक गहलोत का सीधा हमला

फाइल फोटो

Highlightsअशोक गहलोत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बेहद तीखा कटाक्षअशोक गहलोत ने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, उनका काम केवल लोगों को गुमराह करना हैमोदी-शाह ने कर्नाटक में बजरंगबली के बहुत नारे लगाए थे लेकिन सरकार कांग्रेस की बनी थी

जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बेहद कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जहां भी जाते हैं, उनका काम केवल लोगों को गुमराह करना है।

राजस्थान के जोधपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित दीपावाली मिलन समारोह में बोलते हुए सीम गहलोत ने कहा, "अमित शाह और नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, उनका काम केवल लोगों को गुमराह करना है लेकिन जनता को उनकी बातों में नहीं आना चाहिए क्योंकि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, वे तो केवल धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं।"

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत ने इसी साल संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में बोलते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत सारे भाजपा नेताओं ने कर्नाटक में बजरंगबली के बहुत नारे लगाए। लेकिन क्या हुआ, भाजपा की सारी रणनीति फेल हो गई और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई।"

इसके साथ ही कांग्रेस की बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे शासनकाल में राजस्थान दुग्ध उत्पादन के मामले में देश में नंबर वन बन गया है।

उन्होंने  कहा, "हमनी सरकार ने राजस्थान में जो 10 गारंटी दी थी, उसे पूरा करने का काम किया गया है। युवाओं को नौकरी देने में राजस्थान नंबर एक पर है, अभी तक तीन लाख नौकरियां दी गई हैं।"

मुख्यमंत्री गहलोत ने यह भी कहा कि राजस्थान पहला राज्य है,  जहां किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया गया।

मालूम हो कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। वहीं साल 2018 के विधानसभा चुनावों मकी बात करें तो उस वक्त कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने 200 सदस्यीय विधानसभा में महज 73 सीटें हासिल की थी और
कांग्रेस ने बसपा और निर्दलियों के समर्थन से सरकार बनाई थी।

Web Title: Assembly Elections 2023: "Narendra Modi and Amit Shah raised slogans of Bajrangbali in Karnataka, government formed by Congress", direct attack by Ashok Gehlot

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे