सीएम योगी का राजीव गांधी पर निशाना, कहा- 'दलालों के आगे हो जाते थे लाचार'

By स्वाति सिंह | Published: June 2, 2018 09:04 PM2018-06-02T21:04:04+5:302018-06-02T21:04:40+5:30

सीएम योगी कहा कि अब दलालों को परेशानी हो रही है, क्योंकि उनकी दलाली नहीं चल पा रही है। इसके साथ उन्होंने  राजीव गांधी को दलालों के आगे लाचार बताया।

Yogi adityanath, congress, rajiv gandhi, BJP, hardoi, uttar pradesh | सीएम योगी का राजीव गांधी पर निशाना, कहा- 'दलालों के आगे हो जाते थे लाचार'

सीएम योगी का राजीव गांधी पर निशाना, कहा- 'दलालों के आगे हो जाते थे लाचार'

लखनऊ, 2 जून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को हरदोई दौरे पर थे।  वहां उन्होंने संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। सीएम योगी कहा कि अब दलालों को परेशानी हो रही है, क्योंकि उनकी दलाली नहीं चल पा रही है। इसके साथ उन्होंने  राजीव गांधी को दलालों के आगे लाचार बताया। उन्होंने कहा '30 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी। तब मौजूदा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि वह विकाश के लिए 100 रुपये भेजते हैं, लेकिन प्रधान तक केवल 10 रुपये ही पहुंचता है। इसलिए बीजेपी ने पूरे 100 रुपये प्रधान के बैंक खाते में भेजने का काम किया है।'

सीएम ने आगे कहा, 'पहली बार देश में सबसे ज्यादा पैसे प्रधानों के अकाउंट में पहुंची है। आबादी के हिसाब से विकास के लिए इतना रुपया सांसदों, विधायकों तक को नहीं मिलता है। अब गांव के लोगों का जीवन स्तर उठेगा तो चेहरे पर खुशहाली आएगी। हरदोई पहुंचकर सीएम योगी प्रदर्शनी लोकार्पण और लाभार्थी प्रमाण पत्र तथा ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रधानों के साथ बैठक किया। यहां ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने साफ-सफाई पर जोर दिया है। उन्होंने कहा 'हम गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है'। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह अपनी ग्राम सभाओं में न सिर्फ शौचालयों के निर्माण पर ध्यान दें, बल्कि लोगों को शौचालयों के इस्तेमाल के प्रति जागरुक भी करें। 

समीक्षा और पार्टी अधिकारीयों के साथ बैठक के लिए सीएम योगी का यह हरदोई जिले में पहला दौरा है। हालांकि, वह कई बार चुनावी सभाओं और नगरपालिका चुनाव के समय भी आ चुके है। सीएम योगी का लखनऊ से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर हरदोई पहुंचे हैं, यहां वह आज शाम लगभग 5: 50 मिनट पर वापस जाएंगे।  
 

Web Title: Yogi adityanath, congress, rajiv gandhi, BJP, hardoi, uttar pradesh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे