बीजेपी के लिए 'बोरिया बिस्तर बांधकर निकलने' का वक्त आ गया: ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: March 27, 2018 17:41 IST2018-03-27T17:40:33+5:302018-03-27T17:41:13+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को बीजेपी के असंतुष्ट नेताओं शत्रुघ्न सिन्हा, यशवंत सिन्हा तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण शौरी से मिलेंगी।

West Bengal CM Mamata Banerjee in Delhi says‘BJP misusing all agencies, time for party to pack up and go’ | बीजेपी के लिए 'बोरिया बिस्तर बांधकर निकलने' का वक्त आ गया: ममता बनर्जी

बीजेपी के लिए 'बोरिया बिस्तर बांधकर निकलने' का वक्त आ गया: ममता बनर्जी

नई दिल्ली, 27 मार्च: राजग नीत केन्द्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को  कहा कि नोटबंदी और बैंक घोटाले जैसे मुद्दों ने जमीनी स्तर पर जनता को प्रभावित किया है और बीजेपी  के लिए 'बोरिया बिस्तर बांधकर निकलने का' वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एकसाथ मिलकर मेहनत करनी चाहिए।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों की लीक चुनावी तारीखों पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने कहा कि सभी संस्थाएं भाजपा की संस्थाएं बन गई हैं क्योंकि बीजेपी कई एजेंसियों का 'प्रयोग और दुरुपयोग' कर रही हैं।

बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इससे पहले आज चुनाव आयोग द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित करने से पहले ही इन चुनावों की तारीखें ट्वीट कर दीं। इसके बाद आयोग ने इस लीक को 'बहुत गंभीर मुद्दा' करार देते हुए इस मामले में जांच और कड़ी कार्रवाई की जरूरत की बात कही।

तृणमूल प्रमुख ममता ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एकसाथ मिलकर मेहनत करें। हमें बीजेपी से लड़ने के लिए राज्य की सबसे मजबूत विपक्षी पार्टी की मदद करनी चाहिए। यह एक लड़ाई होनी चाहिए।' राष्ट्रीय राजधानी आईं ममता ने राकांपा प्रमुख शरद पवार तथा तेदेपा, टीआरएस तथा शिवसेना के नेताओं से मुलाकात की। 

उन्होंने कहा, 'जनता बीजेपी के खिलाफ है। मैंने कई राज्यों की यात्रा की। मैं जनता का मूड जानती हूं। नोटबंदी, जीएसटी, बैंक धेाखाधड़ी जैसे मुद्दों ने जमीनीस्तर पर जनता को प्रभावित किया है। बीजेपी के लिए बोरिया बिस्तर बांछकर निकल लेने का वक्त आ गया है।' ममता कल भाजपा के असंतुष्ट नेताओं शत्रुघ्न सिन्हा, यशवंत सिन्हा तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण शौरी से मिलेंगी।

Web Title: West Bengal CM Mamata Banerjee in Delhi says‘BJP misusing all agencies, time for party to pack up and go’

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे