पश्चिम बंगाल: BJP कार्यकर्ता की हत्या से गुस्साए अमित शाह, कहा-सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकाम

By स्वाति सिंह | Published: June 2, 2018 07:21 PM2018-06-02T19:21:22+5:302018-06-02T19:21:22+5:30

गौरतलब है कि दो दिन पहले बीजेपी ने दावा किया था कि उसके कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो (20) की तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने हत्या कर दी।

West Bengal: Amit Shah Attack over CM Mamata banerjee on death of BJP worker in state | पश्चिम बंगाल: BJP कार्यकर्ता की हत्या से गुस्साए अमित शाह, कहा-सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकाम

पश्चिम बंगाल: BJP कार्यकर्ता की हत्या से गुस्साए अमित शाह, कहा-सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकाम

नई दिल्ली, 2 जून: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ता की कथित हत्या के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है।  इसके साथ ही उन्होंने कहा 'तृणमूल कांग्रेस की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकाम रही है।' शाह ने ट्वीट किया 'पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में एक और कार्यकर्ता दुलाल कुमार की हत्या के बारे में जानकर दुखी हूं। पश्चिम बंगाल में हो रही यह निर्ममता और हिंसा शर्मनाक और अमानवीय है। ममता बनर्जी की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह से नाकाम रही है।'




 

उन्होंने कहा, 'मैं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। मैं बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ दुलाल कुमार के परिवार का दुख साझा करता हूं। ईश्वर उनके परिवार को इस अपूरणीय नुकसान को सहने की शक्ति दे।' पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय एक व्यक्ति बुधवार को पुरूलिया में एक हाई टेंशन तार से लटका पाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। भाजपा इस व्यक्ति को अपना कार्यकर्ता बता रही है। 

गौरतलब है कि दो दिन पहले बीजेपी ने दावा किया था कि उसके कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो (20) की तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने हत्या कर दी। उसका शव 30 मई को जिले के बलरामपुर में एक पेड़ से लटका पाया गया था। हालांकि , राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज कर दिया। 

Web Title: West Bengal: Amit Shah Attack over CM Mamata banerjee on death of BJP worker in state

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे