लाइव न्यूज़ :

मौसम का हालः मध्य प्रदेश में भारी बरसात, मुसीबत, नर्मदा समेत, तमाम नदियां उफान पर, भोपाल के कोविड अस्पताल में पानी घुसा

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: August 29, 2020 19:54 IST

नर्मदा, बेतवा, चंबल, कैन, घसान, तवा समेत राज्य की सभी नदियां उफान पर हैं. नदियों में आए उफान के कारण राज्य के लगभग सभी बड़े बांध भर चुके हैं. शानिवार दोपहर तक बरगी और तवा डेम के अलावा इंदिरा सागर के 22, ओंकारेश्वर के 23, राजघाट के 14 के अलावा मंडला, पेंच और सतपुड़ा बांध के गेट भी खोले गए है.

Open in App
ठळक मुद्देभोपाल के कोविड हास्पिटल चिरायु अस्पताल के एक भाग में राजधानी के बड़े तालाब का पानी भर गया है. राजधानी की कई बस्तियों में कई फिट तक पानी भरा हुआ है. यही स्थिति राज्य के कई अन्य शहरों और दूसरे स्थानों की है. भारी बरसात के कारण भोपाल से सागर और  नरसिंहपुर से छिंदवाडा का सड़क संपर्क मार्ग टूट गया है.

भोपालः मध्य प्रदेश में भारी बरसात का दौर जारी है. राज्य भर हो रही भारी बरसात के कारण इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहरों में अनेक स्थानों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है.

भोपाल के कोविड हास्पिटल चिरायु अस्पताल के एक भाग में राजधानी के बड़े तालाब का पानी भर गया है. इसके साथ ही राजधानी की कई बस्तियों में कई फिट तक पानी भरा हुआ है. यही स्थिति राज्य के कई अन्य शहरों और दूसरे स्थानों की है. भारी बरसात के कारण भोपाल से सागर और  नरसिंहपुर से छिंदवाडा का सड़क संपर्क मार्ग टूट गया है.

नर्मदा, बेतवा, चंबल, कैन, घसान, तवा समेत राज्य की सभी नदियां उफान पर हैं. नदियों में आए उफान के कारण राज्य के लगभग सभी बड़े बांध भर चुके हैं. शानिवार दोपहर तक बरगी और तवा डेम के अलावा इंदिरा सागर के 22, ओंकारेश्वर के 23, राजघाट के 14 के अलावा मंडला, पेंच और सतपुड़ा बांध के गेट भी खोले गए है.

भारी बरसात से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेते के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नर्मदा के किनारे बसे होशंगाबाद और सीहोर जिले के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया. पिछले 24 घंटों के दौरान संपूर्ण मध्यप्रदेश में मानसून प्रबल रहा तथा सभी संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पचमढ़ी में 228, होशंगाबाद में 208.8, बैतूल में 166.4, छिंदवाड़ा में 142.4, भोपाल सिटी में 97.9, मलाजखंड में 90.2, रायसेन मेें 80, टीकमगढ़Þ में 85, भोपाल में 80.9, नौगांव में 65.6, जबलपुर में 68.1, सागर में 48.6, दमोह में 32, खजुराहो में 24, गुना में 24.9, खंडवा में 19, शाजापुर में 19, सतना में 13.7, रीवा में 7.4, उज्जैन में 0.8, खरगोन में 4, ग्वालियर में 5.4, इंदौर में 5.5, नरसिंहपुर में 193, उमरिया में 15.8, मंडला में 59 मिली मीटर बरसात हुई.

मध्य प्रदेश में अब तक 815.2 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है. जो अब तक की सामान्य बरसात 743 मिलीमीटर से 10 फीसदी ज्यादा है इसके बावजूद भी राज्य के 52 जिलों में से एक मंदसौर में सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में    सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार  रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

मौसम विभाग ने आरेंज रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर जिलों में कहीं कहीं अत्याधिक भारी वर्षा ता गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी  है.

मौसम विभाग के अनुुसार होशंगाबाद संभाग के जिलों में तथा भोपाल, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, दमोह, सागर, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं कहीं अति भारी वर्षा तथा गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी देते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने इसके  गुना, अशोकनगर, शिवपुरी एवं श्योपुरकला जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है. भारी बरसात को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  कोरोना संकट के बीच प्रदेश में एक और संकट आया है अतिवृष्टि का संकट. भारी वर्षा के कारण प्रदेश ले बड़े हिस्से विशेषकर जबलपुर, भोपाल और होशंगाबाद संभाग  के कई गांवों और शहरों में बाढ़ जैसी परिस्थितियां निर्मित हो रही है.

मां नर्मदा और उनकी सहायक नदियां इस समय उफान पर हैं. बांधो से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है इस कारण भी जलस्तर तेजी से बढ़ा है. होशंगाबाद में तो नर्मदा 10 बजे तक ही 973 के उच्चतम स्तर को पार कर चुकी हैं. होशंगाबाद में नर्मदा पर खतरे का निशान 964 पर है. अभी 48 घंटे भारी वर्षा की संभावना है, लेकिन घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है.

मुख्यमंत्री ने आम लोगों से कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए सूचनाओं को गंभीरता से लें चिंता ना करें सरकार आपके साथ खड़ी है इस संकट से आपको पर निकालकर ले जायेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर, होशंगाबाद जिले और नर्मदा के किनारे स्थित गांवों के बाढ़ और अतिवृष्टि ग्रस्त क्षेत्र का हवाई दौरा किया.

टॅग्स :भारतीय मौसम विज्ञान विभागमौसममौसम रिपोर्टएनडीआरएफशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, पुडुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सारे एग्जाम पोस्टपोन, उड़ानें रद्द

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा