सोमवार की सुबह से लापता विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया मिल गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रवीण तोगड़िया को लो शुगर के कारण अहमदाबाद के चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
बताया जा रहा है कि विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया अहमदाबाद के शाही बाग में बेहोशी की हालत में मिले हैं। जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले 15 जनवरी (सोमवार) को एक पुराने मामले में प्रवीण तोगड़िया की गिरफ्तारी होनी थी। जिसे लेकर अहमदाबाद में वीएचपी कार्यकर्ताओं ने दिन भर हंगामा किया। वीएचपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजस्थान पुलिस सोमवार (15 जनवरी) को विहिप नेता को मुख्यालय से अपने साथ ले गई। विश्व हिंदू परिषद के लगभग पचास कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यह कहते हुए अहमदाबाद के एक थाने पर हंगामा किया कि गुजरात पुलिस ने राजस्थान की पुलिस के साथ मिलकर विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को गिरफ्तार किया है। उनका कहना है कि तोगड़िया की गिरफ्तारी दस साल पुराने हत्या के एक मामले में हुई है। पुलिस ने तोगड़िया की गिरफ्तारी से साफ शब्दों में इनकार किया है।