AAP के असंतुष्ट विधायकों की 'बगावत', सुखपाल सिंह खैरा के कब्जे में पंजाब इकाई?

By भाषा | Updated: August 3, 2018 02:50 IST2018-08-03T02:50:56+5:302018-08-03T02:50:56+5:30

आप के असंतुष्ट विधायकों ने पार्टी की अवज्ञा की, पंजाब इकाई को ‘स्वायत्त’ घोषित किया

Unsatisfied MLAs disobeyed the party, Punjab unit declared as 'autonomous' | AAP के असंतुष्ट विधायकों की 'बगावत', सुखपाल सिंह खैरा के कब्जे में पंजाब इकाई?

AAP के असंतुष्ट विधायकों की 'बगावत', सुखपाल सिंह खैरा के कब्जे में पंजाब इकाई?

बठिंडा, 3 अगस्तः सुखपाल सिंह खैरा के नेतृत्व में आप विधायकों के एक समूह ने आज पार्टी की पंजाब इकाई को ‘‘स्वायत्त’’ घोषित कर दिया और इसके वर्तमान सांगठनिक ढांचे को ‘‘भंग’’ कर दिया। एक सार्वजनिक बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए खैरा ने दिल्ली में नेतृत्व को एक हफ्ते का समय दिया कि उन्हें पंजाब में विधायक दल के नेता पद से हटाने के निर्णय की समीक्षा करे।

पद से हटाए जाने के बाद भोलथ के विधायक की तरफ से बुलाए गए ‘‘कार्यकर्ताओं की बैठक’’ में 20 आप विधायकों में से आठ ने हिस्सा लिया। आप नेतृत्व ने पंजाब के सभी विधायकों को आज दिल्ली तलब कर संकेत दिए कि वे ‘‘पार्टी विरोधी’’ मुहिम के साथ नहीं हैं। उनमें से कम से कम 11 विधायक राजधानी में नेताओं से मिलने आए।

आप की राज्य इकाई के सह-अध्यक्ष ने कहा कि बठिंडा सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले विधायक एवं अन्य नेताओं को ‘‘गुमराह’’ किया गया है और उम्मीद जताई कि पार्टी को मजबूत करने के लिए आने वाले दिनों में वे पार्टी लाइन का पालन करेंगे।

उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘‘राज्य और केंद्रीय नेतृत्व से सलाह-मशविरा किए बगैर आम आदमी पार्टी के बैनर तले सम्मेलन का आयोजन करना अवैध है और नेताओं को भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से बचना चाहिए।’’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Unsatisfied MLAs disobeyed the party, Punjab unit declared as 'autonomous'

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे