लाइव न्यूज़ :

तेजस्वी यादव की डिग्री पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार का सवाल, कहा-स्कूल का नाम और रोल नंबर बताएं राजद नेता 

By एस पी सिन्हा | Updated: March 4, 2021 20:05 IST

जदयू नेता विनय चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कह दिया कि लालू ने चरवाहा विद्यालय खुलवाया था मगर नेता प्रतिपक्ष उसमें नहीं पढ़े बल्कि दिल्ली के एक बड़े स्कूल में पढ़े।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को अपना बैचमेट बताने वाले तेजस्वी यादव की शिक्षा का सच क्या है? नीरज ने कहा कि आखिरकार नेता प्रतिपक्ष को क्या हो गया है। जदयू नेता ने तंज कसा कि वो ऐसी कौन सी दवा खाते हैं, जिसके कारण नेता प्रतिपक्ष बार बार अपना बयान बदल देते हैं। 

पटनाः बिहर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के शैक्षणिक डिग्री को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, विधानसभा में बुधवार को शिक्षा विभाग के बजट पर वाद-विवाद के दौरान तेजस्वी यादव ने यह बयान दिया था कि उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है और उनकी डिग्री पूरी तरह से सही है।

चाहें तो इसकी जांच कहीं से करवा सकते हैं, तेजस्वी के इसी बयान पर जदयू ने सवाल किया है। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए जदयू विधान पार्षद और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव को यह जवाब देना चाहिए कि उनके स्कूल का नाम क्या था और उनका रोल नंबर क्या था? नेता प्रतिपक्ष सदन को गुमराह कर रहे हैं।

उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर उनकी पढ़ाई कहां से हुई है? उन्होंने पूछा है कि कुछ दिन पहले सदन में ही भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को अपना बैचमेट बताने वाले तेजस्वी यादव की शिक्षा का सच क्या है? श्रेयसी सिंह तो डीपीएस दिल्ली में पढ़तीं थीं और अब तेजस्वी कह रहे हैं कि वो सरकारी स्कूल में पढे़ हैं, ऐसे में सच क्या है?

नीरज ने कहा कि आखिरकार नेता प्रतिपक्ष को क्या हो गया है। उन्हें यह बताना चाहिए कि आखिर उनकी पढ़ाई किस स्कूल से हुई है? उन्हें अपना रोल नंबर और स्कूल का नाम बताना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसे पॉलिटिकल फ्रॉड कहा जाए तो गलत नहीं होगा, जब उन्हें सदन में सच नहीं बोलना है तो उन्होंने संविधान की शपथ क्यों ली थी?

जदयू नेता ने तंज कसा कि वो ऐसी कौन सी दवा खाते हैं, जिसके कारण नेता प्रतिपक्ष बार बार अपना बयान बदल देते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि बुधवार को शिक्षा विभाग के बजट पर वाद-विवाद के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चरवाहा विद्यालय के मुद्दे को लेकर जमकर बहस हुई थी।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि जंगलराज और चरवाहा विद्यालय के लिए उनकी माता राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद के कार्यकाल की दुहाई सत्ता पक्ष के लोग हमेशा देते रहते हैं, परंतु दो मुख्यमंत्री का बेटा होना बड़ी सौभाग्य की बात है, उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है और उनकी डिग्री पूरी तरह से सही है. चाहें तो इसकी जांच कहीं से करवा सकते हैं।

उनका जन्म वेटनरी कॉलेज के चपरासी क्वार्टर में हुआ है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सभी सात बहनें और दोनों भाइयों की पढाई भी सरकारी स्कूल में हुई है। उस समय शिक्षा की क्या हालत थी और इस समय क्या हालत है? इसकी तुलना आसानी से की जा सकती है। आज के स्कूलों में मास्टर और पढ़ाई की क्या स्थिति है? यह किसी से छिपा नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोग उनके बारे में जो भी बातें करें, लेकिन पढ़ाई के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना बड़ी बात है. तेजस्वी के इसी बयान के बाद अब जदयू ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। कारण कि अभी कुछ दिन पहले ही विधानसभा में तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह से कहा था वह उनकी बैचमेट रही हैं, दोनों साथ-साथ एक ही स्कूल में पढ़े हैं।

ऐसे में अब यह सवाल उठाये जा रहे हैं कि श्रेयसी सिंह डीपीएस दिल्ली के आरके पुरम में पढ़ती थीं, फिर तेजस्वी यह कैसे कह रहे हैं कि वह भी उनके ही स्कूल के छात्र थे? फिर सरकारी स्कूल की बात भी उनके द्वारा कही जा रही है। ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि सही क्या है?

टॅग्स :बिहारपटनातेजस्वी यादवनीतीश कुमारदिल्लीभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा