लाइव न्यूज़ :

सुशांत सिंह राजपूत केसः सीबीआई जांच, नीतीश सरकार ने कर दी अनुशंसा, पिता केके सिंह के अनुरोध के बाद निर्णय

By एस पी सिन्हा | Updated: August 4, 2020 14:46 IST

सुशांत सिंह राजपूत के पिता की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. सरकार सुशांत के परिवार की तरफ से केवल औपचारिक मांग मिलने का इंतजार कर रही थी. दरअसल, बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी लगातार तेज हो रही है.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई के अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं. हमारे चार अधिकारी मुंबई में छिप गए हैं. उनकी मंशा साफ नहीं है. बताया जा रहा है कि जब तक सीबीआई जांच के लिए मंजूरी नहीं मिलती तब बिहार से गई एसआईटी मुंबई में ही रहेगी.

पटनाः फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश कर दी गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र से की है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करके सीबीआई जांच की मांग की थी.

इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. सरकार सुशांत के परिवार की तरफ से केवल औपचारिक मांग मिलने का इंतजार कर रही थी. दरअसल, बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी लगातार तेज हो रही है.

इसी बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई के अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं. हमारे चार अधिकारी मुंबई में छिप गए हैं. उनकी मंशा साफ नहीं है. बताया जा रहा है कि जब तक सीबीआई जांच के लिए मंजूरी नहीं मिलती तब बिहार से गई एसआईटी मुंबई में ही रहेगी.

कागजी कार्रवाई आज शाम तक पूरी कर ली जायेगी

इस संबंध में कागजी कार्रवाई आज शाम तक पूरी कर ली जायेगी. हाईप्रोफाइल मामलों में केस न दर्ज करना, गुनाहगारों को बचाने, गिरफ्तारी नहीं करने, बेकसूरों को जेल भेजने,  पैसे लेकर केस से आरोपितों के नाम निकालने के साथ तस्करों व माफियाओं के आरोपों से खाकी के दामन अक्सर दागदार होते रहे हैं.

ऐसे में कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस भी इससे अछूती नहीं रह सकी. सुशांत के परिजन पहले से ही मुंबई पुलिस पर सवाल कर रहे हैं. अब सुशांत पिता केके सिंह की मांग पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूर मामले की सीबीआई जांच करने की सिफारिश उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह के पिता ने सीबीआई जांच की अपील की है. उसके बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. कारण कि इस मामले में बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तालमेल का अभाव दिख रहा था. 

उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस पर सहयोग न करने के आरोप और पटना एसपी सिटी को क्वारंटाइन करने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि ये उनका अधिकार क्षेत्र है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा, हमने देखा उन्हें (बिहार पुलिस) एक कार में और उसके बाद एक ऑटो में.

उन्होंने हमें कार के लिए नहीं कहा. उन्होंने हमें केस के लिए डॉक्यूमेंट्स मांगे. हमने उनसे कहा कि यह हमारा अधिकार क्षेत्र है. परमबीर सिंह ने आगे कहा कि उन्हें यह साझा करना चाहिए कि कैसे वे हमारे अधिकार क्षेत्र में आ गए। हम इसकी जांच के लिए कानूनी राय ले रहे हैं.

वहीं, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि रिया चक्रवर्ती हमारी आरोपी है, हमारी पुलिस जांच कर रही है, सबूत मिलते ही अब रिया की गिरफ्तारी करेंगे. डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस हमें जांच करने नहीं दे रही है. अभी तक सुशांत के पैसे को लेकर कोई जांच ही नहीं की गई. उन्होंने कहा कि हमारे आईपीएस से बंदी जैसा व्यवहार किया जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि अभी हमारे पास सबूत नहीं है. हमारी टीम मुंबई इसी लिए वहां गई है.

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतबिहारपटनानीतीश कुमारमुंबईउद्धव ठाकरे सरकारउद्धव ठाकरेसीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा